पालोटाईन वेलफेयर सेंटर मोरगा में कंप्यूटर कोचिंग क्लास का उद्घाटन छेत्रिय विधायक ने किया, ग्रामीणों में उत्साह।
संवाददाता - हजरत खान
मोरगा (आई.बी.एन-24) दूरस्थ वनांचल छेत्र मोरगा में छेत्रिया विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने बच्चों के कंप्यूटर ज्ञान के लिए कम्प्यूटर सेंटर का उद्धघाटन किया, और अपने उद्बोधन में कहा कि मोरगा के मिशन स्कूल के पालोटाईन वेलफेयर सेन्टर द्वारा कंप्यूटर कोचिंग सेंटर खोले जाने से ग्रामीण अंचल के गरीब बच्चों को अब कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा निःशुल्क प्राप्त हो सकेगा आज के आधुनिक के युग में,
कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है। जिससे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। ग्रामीण बच्चे अपनी गरीबी के कारण कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने में असहाय होते है। इन सभी को देखते हुए मोरगा जैसे वनांचल क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा के लिए कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है ताकि ऐसे गरीब बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकें।
और अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकें, वनांचल क्षेत्र मोरगा के ग्रामीण व गरीब स्कूली बच्चों को अब मुफ्त में कंप्यूटर प्रशिक्षण मिल सकेगा। पालोटाईन वेलफेयर सेन्टर में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ विधायक मोहितराम केरकेट्टा के द्वारा किया गया। पालोटाईन वेलफेयर सेन्टर द्वारा स्कूल में समारोह आयोजित कर कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सरपंच माहेश्वरी पैकरा, उपसरपंच सुनील अग्रवाल, विद्यायक प्रतिनिधि प्रिंस अग्रवाल सरपंच देवसाय सिंह मदनपुर ,सरपंच उमेश्वर सिंह आरमो पतुरियाडांड धनसाय सरपंच धज़ाक, हजरत खान, बाबा खान चोटिया, बजरंग पैकरा जनपद सदस्य, शिवनंदन कुजूर विधायक प्रति निधि, बिनोद उर्रे, हसम खान ,राधेश्याम आरमों , संतोष केवर्ट, व बड़ी संख्या में ग्रामीण,स्कूल के बच्चे व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।