कोरबा(आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला कोरबा द्वारा अखबार वितरक केंद्र पाली इकाई में लोकतंत्र के महान त्योहार 17 नवंबर 2023 को मतदान हेतु पाठकों के घर-घर जाकर अखबार वितरको द्वारा मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु अभियान प्रारंभ कर दिया है जिसके तहत समाचार पत्र लेने वाले व तथा पड़ोसी से लोकतंत्र के महान त्योहार पर सभी काम छोड़कर मतदान करने का अनुरोध करेंगे ताकि ईमानदार, राष्ट्र प्रेमी, स्वच्छ छवि वाले प्रतिनिधि चुने ताकि छत्तीसगढ़ में आम जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार चुने, भय व लालच से मुक्त होकर मतदान करें जिससे युवाओं को राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरणा मिले।
आज अखबार वितरक पाली इकाई केंद्र पर सभी सदस्यों व पदाधिकारीयों को स्वयं मतदान करने व पाठकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु द्वारा शपथ दिलाया गया। इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर इकाई सचिव संतराम पटेल सचिन जितेंद्र श्रीवास उपाध्यक्ष शंकर दीवान कमल दास शशिमोन कोसला दुबराज सिह