टिकट कटने के बाद विधायक मोहित राम केरकेट्टा को जशपुर के कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया, ताकि पार्टी में भीतर घात न हो।
पाली – तानाखार (आई.बी.एन -24)राज्य विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद कांग्रेस ने लगभग 22 विधायकों का टिकट काट दिया है. जिससे उनके क्षेत्र में नाराजगी और भीतरघात रोकने के लिए ऐसे विधायकों को उनके विधान सभा क्षेत्र से हटाकर दूसरे विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है. पाली तानाखार विधानसभा के निवर्तमान विधायक मोहित राम केरकेट्टा को भी इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया है. जिसके कारण वह वर्तमान प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार के चुनाव प्रचार में भी नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में वे और उनके समर्थको के पार्टी विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए पार्टी ने पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा को जशपुर विधानसभा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. कांग्रेस पार्टी ने बगावत रोकने टिकट कटे विधायकों और दावेदारों को भी अन्य विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है,कांग्रेस का य़ह दांव कितना सही है यह मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।