
ढेलवाडीह सिंघाली मार्ग को जेसीबी से खोदा गया गड्ढा हुआ दुरुस्त।
खबर का असर
कटघोरा (आई.बी.एन -24) ढेलवाडीह से सिंघाली जाने वाले रास्ते को एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी से सड़क को खोद दिया गया है जिससे रहीगरों और विद्यार्थी को स्कुल जाने में बड़ा तकलीफ हो रहा है.भाजपा नेता राजेश यादव ने सड़क अवरुद्ध होने पर चिंता व्यक्त किया करते हुए तथा तत्काल सड़क दुरुस्त करने का मांग किया है. जिस पर तत्काल खोदाई की गई गड्ढे का पाटकर दुरुस्त किया गया है जिसमे आवागमन सुचारु रूप से चालू हो गया है।

ज्ञात हो कि ढेलवाडीह से सिंघाली जो दीपका सड़क की ओर जाती है उसे सड़क को एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी से सड़क को खोद दिया गया है. जिससे सिंघाली, जवाली, कोलिहामुड़ा दीपका, चकाबुड़ा जाने वाले लोगों को अब घूम कर जाना पड़ रहा है.यहां यह बताना लाजिमी होगा कि देवरी दीपका पुल क्षतिग्रस्त है, जवाली कटघोरा जाने वाला पुल बन नहीं पाया हैं जिस कारण जवाली से सिंघाली होते हुए तहसील, जनपद कार्यालय लोग पहुंचते थे लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा जेसीबी से मुख्य मार्ग को खोदने से पूरा आवागमन अवरुद्ध हो गया था. विद्यार्थी परेशान, नर्स, पंचायत सचिव परेशान थे.इस मामले की शिकायत अशोक यादव द्वारा फोन से कटघोरा एसडीएम को किया गया है एस डी एम साहब ने कहा कि मौके का जांच करवाने के की बात कहा था. फिरहाल सड़क को मिट्टी से पाट कर ठीक किया जा चूका है.ग्रामीणों ने एस डी एम कटघोरा, राजेश यादव भाजपा नेता व पत्रकार अशोक यादव के साथ साथ समाचार के सम्पादक का भी आभार व्यक्त किये है।