बिलासपुर(आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महज चंद दिन ही बचे है, ऐसे में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी रण में विजय श्री का तिलक करने अपने योग्य प्रत्याशियों का नाम घोषित कर चुकी है। पूर्व मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता एवं बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के आज देर शाम बिलासपुर पहुंचने पर महाराणा प्रताप चौक से उनके राजेन्द्र नगर स्थित निवास कार्यालय तक जगह-जगह जोशीला एवं आतिशी स्वागत किया गया। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पर पार्टी ने भरोसा जताया है, जिससे कार्यकर्ताओं व समर्थकों में हर्षाेल्लास का माहौल है।
जैसे ही श्री अग्रवाल की गाड़ी महाराणा प्रताप चौक पहुंची वहां बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं, ढोल-तासे के साथ आतिशी स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश एवं उमंग देखते ही बनता था, वे अग्रवाल के समर्थन में पूरे समय नारे लगाते रहे।
स्वागत रैली के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बिलासपुर प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की जनता उन्हें पुनः सेवा का अवसर देती है तो मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता शहर की शांति, सुरक्षा, विकास और सौहाद्र पूर्ण वातावरण सुनिश्चित करते हुए प्रगति का मार्ग बहाल करना होगा।
महाराणा प्रताप चौक से लेकर उनके निवास कार्यालय तक उनके समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी एवं युवा वर्ग मौजूद रहा।