
बाँकी मोंगरा (आई.बी.एन -24) नगर पालिका परिषद क्षेत्र के शक्ति चौक कॉलोनी में बीती रात सीआरपीएफ के जवान द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जवान हेमंत सिंह, जो सीआरपीएफ कोबरा कमांडो में पदस्थ है, शराब के नशे में धुत होकर एक महिला के घर पहुंचा और उसके दरवाजे पर पत्थर फेंकते हुए तोड़फोड़ की।
जानकारी के अनुसार, कॉलोनी में रहने वाली महिला के घर पर पानी बोरिंग नहीं चलने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात पर आरोपी जवान ने दरवाजे पर पत्थर मारने के बाद महिला को गंदी-गंदी गालियां दीं। जब महिला ने विरोध किया तो उसने लात-घूंसों और बेल्ट से वार किया।
बीच-बचाव के लिए पहुंचे पड़ोसियों पर भी जवान ने लात-घूंसे और मुक्कों से हमला किया, जिससे कई लोगों को चोटें आईं। सभी घायलों ने बाकी मोगरा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी जवान अक्सर शराब के नशे में चौक-चौराहे पर दबंगई करता रहता है और पहले भी पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर चुका है।
फिलहाल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की शिकायत पर बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है