
संवाददाता-मंगलम महंत
हरदीबाजार(आई.बी.एन-24)
थाना बांकी मोगरा परिसर में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर थाना प्रभारी चमन लाल सिंह के द्वारा थाना परिसर बांकी मोगरा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया इस आयोजन में बांकी मोगरा के समस्त स्कूलों के विद्यार्थीगण,पार्षदगण व शिक्षक शिक्षिकाएँ समेत आम लोगों ने भी हिस्सा लिया इस अवसर पर सद्भावना दौड़, वृक्षारोपण, थाना परिसर का अवलोकन कर विद्यार्थियों एवं प्राचार्यो ने समस्त थाना में होने वाले काम काज,कागजी कार्यवाही,कम्प्यूटरीकृत कार्यवाही,ऑन लाईन F.I.R सिपाही से लेकर थाना प्रभारी के ड्रेस व कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किये।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्षा सोनी विकाश झा की मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई ।
सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म जयंती को छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रीफल चढ़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
समस्त पार्षदगण ने भी इस आयोजन में भाग लेकर सद्भावना दौड़ में दौड़ लगाए साथ ही फलदार वृक्षों को थाना परिसर में रोप।
ताकि आने वाले समय में फल के साथ साथ लोगो वृक्षों के शीतल छाया मिल सके।