कोरबा (आई.बी.एन -24) सूचित किया जाता है कि निम्नानुसार आंनगबाडी केन्द्रों के लिये आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद रिक्त होने के कारण रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय रायपुर क पत्र क्रमांक/728/1098/2008/मबावि/50/ रायपुर, दिनांक 02/04/2008 में निहित निर्देशों का पालन करते हुए आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी सहायिका के रिक्त पद हेतु निम्नानुसार आं.बा. केन्द्रों में निम्नांकित अर्हताओं के अधीन आवेदन पत्र दिनांक 27/08/2024 से 10/09/2024 तक कार्यलायीन दिवस में प्रातः 10:30 से शाम 5:00 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण से जमा किया जा सकता है।
विशेष टिप्पणीः- 1. कक्षा आठवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण आवेदिकाओं की अंकसूची में प्राप्तांक के स्थान पर यदि ग्रेडिंग हो तो ग्रेडिंग के अनसार ही अंको की गणना वाली अंकसूची लगाना अथवा प्रधान पाठक द्वारा प्रमाणित प्राप्तांक पूर्णांक देना अनिवार्य होगा ताकि इनका मूल्यांकन किया जाना संभव हो सके।
2. दावा आपत्ति अवधि में पृथक से प्रस्तुत किये जाने वाले प्रमाण पत्रों को मान्य नहीं किया जावेगा। अर्थात आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों पर विचार किया जावेगा।