क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

झाड़ूफुक और इलाज पानी के नाम पर लोगों को चूना लगा रहा बहरूपिया चिकित्सक..।

कई लोगों से झाड़फूक और बीमारी के इलाज करने के एवज में ले चुका है मोटी रकम ..।

पाली और पाली के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से इस “तथाकथित” डॉक्टर की मिल रही कई शिकायतें।

विषेश संवाददाता :  दीपक महंत की खास रिपोर्ट।

कोरबा/पाली (आई.बी.एन 24)इन दिनों पाली व पाली के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से एक “तथाकथित” डॉक्टर कम “नीम हकीम” या स्थानीय भाषा में कह सकते है “बैगा”, की गलत इलाज के साथ साथ झाड़फूंक करने के नाम पर मोटी रकम ऐठने की लोगों से शिकायतें लगातार निकल कर आ रही है
। मिली जानकारी के मुताबिक कोई राजकुमार चंद्रा नामक जैजैपुर निवासी तथाकथित डॉक्टर जो इलाज और झाड़फूक करने के नाम से यह डॉक्टर के साथ साथ बैगा बना ये बहरूपिया लगातार लोगों को चूना लगा रहा है । यह तथाकथित डॉक्टर अभी वर्तमान निवासी नुनेरा का बताया जा रहा है और पाली के पुराना बस स्टैंड के आसपास अपना इलाज़ पानी करने का दुकान लगाता है ।

मिली जानकारी अनुसार इस ‘कथित चिकित्सक’ का गलत इलाज करने के कारण कुछ लोगों के साथ विवाद की भी स्थिति निर्मित हो चुकी है । पर लोगों के नजर में चिकित्सक एक भगवान का रूप होता है चाहे भले ये डॉक्टर चिकित्सा पद्धति में योग्य डिग्री,डिप्लोमा धारक हो या न हो , इसी कारण से स्पष्ट ना हो पाने के कारण जनता इनकी शिकायत नहीं करती है । और अगर कोई पीड़ित इनके विरुद्ध कोई शिकायत अगर करने की कोशिश करता भी है तो उसे ये बहला फुसला कर मना भी लेते है । और पब्लिक की मजबूरी भी होती है कब आपातकालिक स्थिति में इनकी जरूरत जो पड़ जाए ।
प्राप्त जानकारी मुताबिक ग्राम माखनपुर निवासी। सोनी परिवार की महिला का इलाज कर रहे राजकुमार चंद्रा नामक कथित चिकित्सक के संबंध में मौखिक शिकायत लगभग एक माह पहले
प्राप्त हुआ था जिसमे गलत इलाज के दौरान महिला के दोनो पैर के घुटनों में काफी हद तक सूजन आ चुका था जिन्हे ज्यादा तबियत बिगड़ने की स्थिति में पाली के स्वस्थ्य केंद्र में पुनः इलाज कराने पर कही जाकर महिला को आराम मिला पाया था । इसी कड़ी में पाली क्षेत्र के अलग अलग जगहों से भी उक्त चिकित्सक के विरुद्ध अनाप शनाप पैसे लेकर इलाज और झाड़फुक करने जैसी जानकारियां लगातार मिल रही है।

चिकित्सक का लिबास ओढ़े यह तथाकथित डॉक्टर अपने दवाओं का प्रयोग करके ना जाने कितनों का इलाज के नाम पर उनके शारीरिक और स्वास्थ्य गतिविधियों पर खिलवाड़ कर रहे होंगे । और लोग इनके बहकावे में भी आसानी से आ जाते है जबकि सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में या दो से तीन ग्राम के अंतराल में उपस्वास्थ केंद्र या आयुष्मान हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्थापना किया जा चुका है । पाली स्थित (सीएचसी)स्वास्थ केंद्र में भी योग्य प्रशिक्षित एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को इलाज कर राहत दिलाया जा रहा है । फिर भी लोग इन बाहर से आए तथाकथित डॉक्टरों पर भरोसा कर लेते है । लोगों के विश्वास के कारण इन बहरूपिया डॉक्टरों की दुकान चल पड़ती है । और इसी तरह से इनकी दुकानें चलती रही तो ये रोग के निदान करने के एवज में पेन किलर और हाई एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग कर और अनावश्यक इंजेक्शन मरीज के शरीर में इंजेक्ट कर उनके बॉडी ऑर्गन और रोगप्रतिरोधक प्रतिरक्षा प्रणाली को छती पहुंचाते रहेंगे।
ठोस कार्यवाही के आभाव में इनकी दुकानें चल पड़ती है और ये बेखौफ होकर अपना चिकित्सकीय प्रयोग भोले भाले लोगों के ऊपर करते रहते है ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!