पाली (आई. बी. एन -24) सब की शिक्षा अनिवार्य योजना के तहत सरकार एवं शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2024-25 के लिए जिले के प्राथमिक मध्य, उच्च,एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाने का निर्देश दिया गया है।इसके तहत 26 जून 2024को स्कूल खोलने के साथ ही पढ़ई तिहार के रूप में बच्चों को नए माहौल में स्वस्थ मन-मस्तिष्क से शिक्षा ग्रहण कर सके,इसके लिए उन्हें प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाकर उनका दिल जीतने का प्रयास किया जाता है।किसी भी स्थिति में ड्रॉप आउट या अप्रवेशी ना हो उन्हें स-सम्मान स्कूल तक लाने के लिए शिक्षक बुद्धजीवी, स्वयंसेवी संस्था पालक समाजसेवी लोगों को जिम्मेदारियां दी जाती है।
अब बच्चों में बुनियादी साक्षरता तथा संख्यात्मक ज्ञान का समावेश किया जाकर रटन पद्धति से मुक्ति दिलाने ,समझ शक्ति बढ़ाने का प्रयास है।उन्हें,अलाईमेन्ट, डिकोडिंग और ट्रेकर के द्वारा समझ वाली ज्ञान पैदा कराना उद्देश्य है।संकुल धौराभाठा के समस्त 8 स्कूल के समन्वय व सहयोग से संकुल अंतर्गत माध्यमिक शाला रंगोले में हर्षोल्लास,व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। माँ हंसवाहिनी की पूजा व वंदना के साथ ही सभी दिग्गज व अग्रज अभ्यागत अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।प्रशासनिक उद्बोधन में वरिष्ठ प्रधान पाठक माध्यमिक शाला रंगोले श्री एस एन कश्यप ने प्रवेश उत्सव क्यों जरूरी है,सारगर्भित शब्दों में बताया।
वहीं संकुल समन्वयक श्री वीरेंद्र जगत ने शासन की योजना को क्रियान्वयन पर जोर दिया। संवेदनशील विधायक प्रतिनिधि श्री पुरुषोत्तम टेकाम ने बच्चों को अभाव में भी किस प्रकार उच्चतम शिखर को प्राप्त कर सकते हैं, सचित्र उदाहरण प्रस्तुत कर बच्चों को खूब मोटिवेट किया।बीआरसीसी श्री रामगोपाल जायसवाल ने अब तक के जीवन में मां-बाप की प्रेरणा को शामिल करते हुए कहा की प्रतिदिन एक लक्ष्य निर्धारित कर निकलें सफलता आपके कदम चूमेगी। तत्पश्चात संकुल स्तर के समस्त स्कूलों के आये बच्चों को कतार बद्ध कर हाथ व पाँव के शुभ छाप लिए गए,प्रकृति को सन्देश देते विशेष कट आउट से सुसज्जित कर तिलक लगाकर पुष्पमाला पुष्पगुच्छ,मिठाई खिलाकर तथा शासन द्वारा निशुल्क प्रदत्त,यूनिफॉर्म,पुस्तक तथा अन्य शिक्षण सामग्रीयाँ भी प्रदान कर नव-प्रवेशी बच्चों को सरकारी स्कूल में विधिवत प्रवेश दिलाया गया।अतिथियों ने शुभाशीष प्रदान करते हुए अनुशासन में रहने व आगे बढ़ने संबंधी शुभकामनाएं दीं।मा.शा. रंगोले में सत्र 2023-24 में कक्षा छठवीं सातवीं,आठवीं में मेरिट में आने वाले मेधावी छात्रों को शील्ड तथा मंच ने नगद राशि प्रदान कर उनके हौसले को पंख देने का सफल प्रयास किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी नगद राशि प्रदान कि गयी।आखिर में प्रकृति को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने सबने एक-एक पौधे रोपित किए। मंच संचालन श्री गौरीशंकर साहू,तथा सुनील जायसवाल ने किया।कार्यक्रम में एस.एम.सी अध्यक्ष द्वय श्री पूरन दास श्री,अंजोर सिंह,पंच श्रीमती मछिंदरा बाई,श्री शत्रुहन महन्त ,प्र0पा0श्री संजय आडिले,श्री जेल सिंह राज,श्री मदन लाल चौबे,श्री रामप्रसाद श्याम,शिक्षक श्री प्रेमचंद सोनी श्री ए.डी. मानिकपुरी श्री मनोज कुमार बनर्जी श्री शत्रुघ्न कंवर श्रीमती मीना पाटले,श्रीमती संगीता टेकाम,श्रीमती खेम तंवर श्रीमती कुमुदिनी सिंह,सफाई कर्मी श्री ओमप्रकाश,श्री माखन सिहं, श्री राधे श्रीमती बंधन बाई, श्रीमती राजमती, श्रीमती संतोषी तथा स्व-सहायता समूह के समस्त सदस्य रसोईया समूह आदि का सहयोग अपेक्षित रहा।