WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
Uncategorized

भिलाई में भारी हंगामे शोरगुल के बाद MLA देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने गिरफ़्तार किया।

बलौदा बाजार(आई बी एन -24)बलौदा बाजार में 10 जून को सतनामी समाज के आंदोलन में बलवाइयों के हिंसक उत्पात मामले में पुलिस पूछताछ का सामना कर चुके MLA देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीसीसी चीफ़ दीपक बैज और कई समर्थकों से पुलिस की तीखी बहस हुई। बलौदा पुलिस ने MLA देवेन्द्र यादव को बलौदा बाज़ार कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 386/2024 में गिरफ्तार किया है।

बलौदा बाजार उपद्रव मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ़्तार कर लिया है। देवेंद्र यादव के घर बलौदा बाजार पुलिस सुबह ही पहुँच गई थी लेकिन गिरफ़्तारी की कार्यवाही होते होते शाम हो गई। समर्थकों के उग्र प्रदर्शन और हंगामे के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज भी विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुँचे थे। समर्थकों से घिरे विधायक देवेंद्र यादव ने कहा है उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है।

क्या है मसला

बीते 10 जून को बलौदा बाजार में सतनाम पंथ का विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम था। प्रदर्शन हिंसक उपद्रव में तब्दील हो गया। भीड़ ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय को जला दिया। पुलिसकर्मियों पर प्राणघातक हमला किया। पुलिस का दावा है कि, भीड़ को सभा स्थल पर उत्तेजक भाषणों के द्वारा हिंसा के लिए भड़काया गया। जिस सभा स्थल पर उत्तेजक और विषैले भाषण हुए, वहाँ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार पुलिस ने इस मामले में नोटिस देकर बुलाया था। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने 22 जुलाई को बलौदा बाजार पुलिस थाने जाकर बयान दर्ज कराया था।

बलौदा बाजार पुलिस ने फिर भेजा नोटिस

विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने बीते 11 अगस्त को धारा 160 के तहत फिर नोटिस दिया और 16 अगस्त को तलब किया। नोटिस में पुलिस ने लिखा-“22 जुलाई को आपका कथन दर्ज किए जाने के पश्चात साक्ष्य संकलन में प्राप्त तथ्यात्मक बिंदुओं पर आपसे अग्रिम पूछताछ की स्थिति उत्पन्न हुई है। इन तथ्यात्मक बिंदुओं पर आपसे सूक्ष्म एवं प्रभावी पूछताछ कर जानकारी प्राप्त किये जाने के संबंध में आपकी उपस्थिति आवश्यक है।”

MLA देवेंद्र यादव ने नोटिस का जवाब भेजा

विधायक देवेंद्र यादव ने इस नोटिस का जवाब बलौदा बाजार पुलिस को भेजा। विधायक यादव ने पत्र में लिखा- “मैंने पूर्व में उपस्थित होकर कथन दर्ज कराया था तथा भविष्य में भी आपके अनुसंधान में हर संभव सहयोग करना चाहता हूँ। किंतु आज दिनांक 16 अगस्त से एक सप्ताह तक मैं पार्टी के एवं पूर्व निर्धारित अतिआवश्यक कार्यक्रमों में अत्यंत व्यस्त रहूँगा तथा कार्यक्रम भिन्न भिन्न स्थानों पर होने के कारण आपके समक्ष उपस्थित होने हो पाने में असमर्थ हूँ। अंतः आगामी सूचना पश्चात अनिवार्य हो तो आप मेरा कथन वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से या मेरे कार्यालय में उपस्थित होकर के प्राप्त कर सकते हैं।”

लेकिन पुलिस ने विधायक निवास घेरा

बलौदा बाजार पुलिस तड़के विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुँच गई। बलौदा पुलिस के आने की खबर मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुँच गए। पुलिस और समर्थकों के बीच बहस इसलिए हुई क्योंकि समर्थकों का आरोप है कि, पुलिस बगैर सूचना के आई और सीधे अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी।

पीसीसी चीफ़ बैज भी पहुँचे

विधायक देवेंद्र यादव के घर पुलिस के आने की सूचना पर पीसीसी चीफ दीपक बैज भी पहुँचे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पुलिस कार्यवाही को तानाशाही कार्यवाही निरुपित किया है।

घंटों मशक़्क़त के बाद MLA देवेंद्र गिरफ़्तार

विधायक देवेंद्र यादव अपने निवास पर ही लगातार मौजूद रहे। घंटों मशक़्क़त के बाद पुलिस देर शाम देवेंद्र यादव को गिरफ़्तार कर बलौदा बाजार के लिए रवाना हो गई है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!