पाली (आई.बी.एन -24) स्वागीय रामू मरावी और विष्णु खुरसेगा की स्मृति में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डूमरकछार में किया गया इसके समापन फाइनल मुकाबला में बतौर मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक तुलेश्वरहीरा सिंह मरकाम रहे। इस कबड्डी आयोजन में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम खुर्रुपारा और उपविजेता मेजबान टीम डूमरकछार रहा खुर्रूपारा को 15 हजार एवं कप गणराज सिंह कंवर सभापति जिला पंचायत कोरबा की ओर दिया गया वही द्वितीय पुरस्कार 10 हजार व कप डूमरकछार को योगलक्ष्मीअनिल मरावी जनपद सदस्य छेत्र क्रमांक 14 की ओर दिया गया ,तृतीय पुरस्कार लिम्हा को 5 हजार व कप यशवंत मरावी की ओर से प्रदान किया गया,चतुर्थ पुरस्कार राजू महंत की ओर से कोलिहामुड़ा को दिया गया इसके अलावा और भी आकर्षक इनाम दिया गया
इस दौरान,विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम,जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर,सुधराम अगरिया, रामभरोस मरावी सरपंच डूमरकछार ,अनिल मरावी प्रदेश सचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,कमलदास प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,शंकर दीवान कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ पाली,कन्हैया जगत उपाध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ पाली, जोहित यादव समाज सेवी,धीरेंद्र पोर्ते,संतोष टेकाम ,संतोष यादव,बलराम ,अनिल एक्का,कंपाल मरावी,सुखनंदन यादव,संतराम कर्पे,दिलराज मरकाम,राजू महंत,रामनरेश,रामलाल,नरेंद्र मरावी,रामप्रकाश,राजकुमार पोर्ते,शशिलता मरावी,प्रताप मरावी, तिरिथराम,रामायण,किशुन,पंचराम,महेत्तर,चमार सिंह पोर्ते,गीता मरावी,शांति मरावी,रामदयाल आदि उपस्थित रहे
अलगीडांड में कबड्डी के महाकुंभ की शुरुआत मार्च होने वाली हैं।
ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग का इंतजार सभी कबड्डी फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे थे. फैंस अब अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपने गांव में देख सकेंगे, क्योंकि इस बार यह लीग मैच अलगीडांड में खेला जाएगा. कबड्डी के नेशनल प्लेयर अलगीडांड के सरजमीं खलबली मचाने आ रहे हैं