WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

बिलासपुर के नेक दिल इंसान ने ठंड से बचने व शिक्षा के साधन प्रदान कर बच्चों का जीता दिल।

पाली (आई.बी.एन -24) -सरकारी स्कूल के बच्चे चलते-फिरते भगवान होते हैं,उनके लिए सोचना ही भगवान की पूजा के समान है।शिक्षक दुष्यंत रजक की बच्चों के लिए सोच को शिक्षिका आरती बेक माध्यमिक शाला शिवपुर ने अपने स्कूल,प्राशा मानिकपुर,एवं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भी सोच को सार्थक कर दिया।शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत अक्सर अभावों में जीने वाले बच्चों की अधिकता होती है,और उनके लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती है,उन्हें ठंड से बचाना और स्कूल तक लाना।दोनों समस्याओं को हल करने के लिए शिक्षिका बेक ने बिलासपुर के नेक दिल ब्यक्ति आरके मल्होत्रा से संपर्क कर स्थिति बताई।सहर्ष तैयार होते मल्होत्रा ने प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी के कुल डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए गरम कपड़े(स्वेटर)स्वयं स्कूल पहुँचकर नॉनिहालो को बांटे।

स्कूल में चबूतरे निर्माण के लिए भी स्वयमेव घोषणा की।मल्होत्रा के अन्य साथी रवि कटारिया,अमर प्रकाश,सुजीत कुमार,विनोद यदु ने भी समस्त बच्चों के लिए पेन कापी,बिस्किट,मिठाई बांटकर बच्चों,पालको की दुवाएँ अपने नाम कर लिया। आधुनिक व्यस्त जिंदगी में किसी के पास दूसरों के लिए समय नहीं होता पर मल्होत्रा तथा उनके साथियों ने इस तरह उपकृत कर पूरे स्कूल परिवार,व पालकों को स्नेहिल कर दिया।अब समस्त बच्चे प्रतिदिन ठंड में भी,स्वेटर,पेन,कॉपी,बिस्किट रखकर स्कूल आएंगे,और सरकारी स्कूल का नाम रौशन करेंगे।इतना ही नहीं मल्होत्रा ने प्राथमिक शाला मानिकपुर माध्यमिक शाला शिवपुर तथा आंगनबाड़ी तीनों संस्थानों के लिए शासन की महती व लोकप्रिय योजना न्योता भोजन भी अपने तरफ से करवा कर सबका मन जीत लिया,आज नेवता भोजन में खीर,पूड़ी,सब्जी अचार,पापड़,एवं सलाद का लुत्फ़ स्कुल परिवार सहित 200 से अधिक लोगों ने उठाया।

इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी पाली श्यामानंद साहू के मार्गदर्शन,विनय पांडे सीएसी,अभ्यागत अतिथि मल्होत्रा व साथी तथा पालकों की उपस्थिति में माँ महाश्वेता की पूजा धूप-दीप प्रज्वलन कर विधिवत संपन्न किया गया।बच्चों ने वंदना प्रस्तुत की।अभ्यागत अतिथियों,खंड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त पालकों का पुष्प वृन्द से आत्मीय स्वागत किए गए। प्रशासनिक उद्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी पाली श्यामानन्द साहू ने मल्होत्रा तथा अन्य साथियों के सहयोग की प्रशंसा की।साथ ही पालकों से अपील करते हुए बच्चों को रोज स्कूल भेजने के फायदे उदाहरण सहित बताए,उन्होंने शासन के नाश्ता भोजन,परख परीक्षा,अपार आईडी,जाति प्रमाण पत्र पर भी सारगर्भित व्याख्यान देकर प्रेरित किया। आर के मल्होत्रा ने उद्बोधन में कहा मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों के बीच आकर परिवार जैसा अनुभव कर रहा हूं।भगवान का दिया भगवान को ही अर्पण कर रहा हूं।तत्पश्चात स्वीकृत स्कुल भवन निर्माण का भूमि पूजन भी अतिथियों के द्वारा सम्पन्न हुआ।संचालन विनय पांडे तथा सुनील जायसवाल ने किया कार्यक्रम का आभार पदमा ठाकुर ने ब्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में झामलाल साहू प्र0प्रधान पाठक,पद्मा ठाकुर प्रधान पाठक,शिक्षको में ओमप्रकाश लाश्कर, दुष्यंत कुमार रजक,आरती बेक,रुपेश कश्यप,सरपंच राजू जगत,एसएमसी अध्यक्ष क्रमशः प्रकाश राज, साधना कोराम,सेवा निवृत्त शिक्षक अर्जुन सिंह राज,गोपाल दास मानिकपुरी,तथा समस्त पालको का सहयोग रहा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!