WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

31 अगस्त तक नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने युवा कार्यकर्ता करें सक्रियता से काम – जोगेश लांबा।

भाजपा मंडल पाली को कामकाजी बैठक संपन्न।

कोरबा/पाली (आई.बी.एन -24) भारतीय जनता पार्टी पाली मंडल की आवश्यक कामकाजीबैठक महामाया मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई , जिसमें प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तथा पूर्व महापौर कोरबा जोगेश लांबा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्री लांबा ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी कार्ययोजना में कसावट कैसे लाएं इस पर चर्चा करते हुए कहा कि मंडल की टीम शक्ति केंद्रों तथा बुथों में बैठक करें , बुथों के बैठक में लाभार्थियों को बुलाकर उन से चर्चा करें तथा अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दें, 2 अगस्त से 31 अगस्त तक नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए खासकर के युवा टीम को सक्रिय होने को कहा तथा मोदी जी के मन की बात को आम जनों तक पहुंचाने की बात कही,श्री लाम्बा ने कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत में चुनाव जीतने का मंत्र दिया तथा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।

श्री लांबा के संबोधन के बाद जेमरा (बगदरा) क्षेत्र की महिला नेत्री श्रीमती सावित्री नागवंशी को महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, इस बैठक में प्रमुख रूप से पाली तानाखार विधानसभा संयोजक तथा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी ,बैकुंठपुर भाजपा प्रभारी चिंटू राजपाल ,पाली मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर,महामंत्री विवेक कौशिक,कमल राज,वरिष्ठ भाजपा नेता भास्कर कश्यप,आदिवासी नेता प्रयाग नारायण सांडिल्य,आदिवासी मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत,पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्ति कश्यप,अल्प संख्यक मंडल अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह गंभीर,विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ,सह प्रभारी विक्की अग्रवाल, मंडल कार्यालय प्रभारी चंद्रशेखर पटेल,मंडल मीडिया प्रभारी हरीश चावड़ा, रामविलास जायसवाल ,सुरेश निषाद ,सुनील कश्यप ,रामायण सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप पटेल ,महामंत्री तारकेश्वर पटवा व विशाल मोटवानी,जितेंद्र माटे,अनिल जयसवाल ,प्रभात दुबे ,भूपेंद्र कुर्रे, संतोष दास ,अजय बंजारे ,लखन प्रजापति ,राकेश डिक्सेना, लक्ष्मीनारायण कश्यप, योगेश कुमार यादव,हरेंद्र सिंह राजपाल ,महेंद्र जयसवाल ,विजू ठाकुर ,अमित कुमार तवर ,राघव प्रसाद ,लगन पटेल ,रामेश्वर कवर,दाऊराम नुनेज,रमेश कुमार, राजेश नेटी तथा पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!