प्राथमिक शाला जुनापारा में वार्षिकोत्सव के रंग में सराबोर हुए नौनिहाल।
कोरबा-पाली (आईबीएन-24) जहां भी माताओं की उपस्थिति अधिक होती है, वहां किसी श्रृंगार की आवश्यकता नहीं होती। बल्कि प्रकृति स्वयं श्रृंगार करने वहां आ जाती हैं। आज प्राथमिक शाला जुनापारा संकुल धौराभाठा में सीएसी वीरेंद्र जगत के मार्गदर्शन में पांचवी के बच्चों को बाकी बच्चों ने विदाई पार्टी दी। वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री तुल सिहं जगत एवं अध्यक्षता सरपंच श्री पंचराम जगत के सानिध्य में मां वीणा वादिनी की पूजा विधिवत कर माँ की वंदना कु0प्रीति जगत व साथियों ने प्रस्तुत किया। नौनिहालों ने शैक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिससे उपस्थित जन समूह मंत्रमुग्ध होकर श्रवण करते रहे। इससे पहले अभ्यागत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से सम्पन्न हुआ। प्रशासनिक उद्बोधन प्रधान पाठिकाश्रीमती मीना पाटले ने देते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाना आधी सफलता प्राप्त करने के बराबर है। बच्चों का कार्यक्रम होने के कारण सह संज्ञानात्मक क्षेत्र को भी महत्व दिया गया। कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़, सुई धागा दौड़, फुगड़ी, वाद विवाद प्रतियोगिता, चिट्ठी निकालो गीत गाओ, तथा नौटंकी आदि प्रस्तुत किए गए इन सबके अलावा भी विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए । मिलन व जुदाई के अप्रतिम पल को सहेजने का प्रयास करते बच्चों ने अपने गुरुओं द्वारा प्रदत सबक की तारीफ करते रहे।वहीं बाकी चारों कक्षाओं के बच्चों के साथ बिताए वर्षों की दोस्ती के नगमे गाए गए। समस्त बच्चों को डिब्बाबंद उपहार माता समूह ने अपने कर कमलों से प्रदान किया। बच्चों में खुशी का ठिकाना ना रहा, उन्होंने प्रधान पाठिका को अपने हस्त निर्मित देवाधिदेव भगवान शिव की मूर्ति एवं अगरबत्ती भेंट किए। ताकि आने वाला भविष्य ईश्वर मय हो, संस्कृति के साथ स्कूल आगे बढ़े, कार्यक्रम का आभार वीरेंद्र जगत, सीएसी ने किया।सफल कार्यक्रम में उपसरपंच श्री नंदलाल खुसरो,श्रीमती उमेन्द बाई,श्रीमती नेहा गोस्वामी,श्रीमती माधुरी पोर्ते, राजीनबाई,श्रीमती धनबाई,श्रीमती शिव कुमारी आदि उपथित थे।