क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

कटघोरा न्यायालय परिसर में किया गया योगा… तन मन स्वस्थ होता है योगा से – श्रद्धा शुक्ला।

कटघोरा (आई.बी.एन -24) कटघोरा न्यायालय के न्यायाधीशो ने अपने कर्मचारियों के साथ न्यायालय परिसर में योग दिवस के अवसर पर योग किया गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के माननीय प्रधान न्यायाधीश एवं सचिव सुश्री डिंपल मैडम जी के आदेशानुसार आज दिनांक 21/06/2025, को विश्व योगा दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय कटघोरा में योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्रीमती श्रद्धा शुक्ला शर्मा, श्रीमती मधु तिवारी कुमारी रंजू वैष्णव ,एच के रात्रे ,लोकेश पटले, सिद्धार्थ सोनीआदि न्यायाधीशो के उपस्थिति में योग शिविर सम्पन्न हुआ।


जिसमें प्रबंध कार्यालय प्रभारी रमा साहू, तलवीर सिंह, नारायण कैवर्त, रवि शंकर सोनी,आरती मंगेशकर, प्रदूमन यादव,
पूजा साहू न्यायलय के समस्त न्यायाधीश, कर्मचारी, अधिकार मित्र, स्टॉप नर्स, योगा टीचर आदि उपस्थित रहे.

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!