क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

KATGHORA : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कटघोरा में विश्व योग दिवस का समारोह हुआ सम्पन्न।

 

कटघोरा(आई.बी.एन 24) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व योग दिवस 21 जून को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कटघोरा में भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें सर्वप्रथम योग टीचर के द्वारा योग करने के फायदे और तरीके बताए गए तत्पश्चात योग प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राज जायसवाल, तात्कालिक कटघोरा SDM महोदय, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सुबह 5 बजे से ही तैयारियों का जोर था,
7 बजते ही कार्यक्रम का शंखनाद हो गया।
आकाश में बदली की घटा और धरती पर योग क्रीड़ा में लीन लोग एक दूसरे को अपनी तरफ आकर्षित करते प्रतीत हो रहे थे।
पानी की बूंदे कार्यक्रम को सुहावने मनभावन दृश्य से भर रहे थे।
9 बजे चने और बिस्किट के स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
पूरा कार्यक्रम डॉ श्वेता एक्का की अध्यक्षता और डॉ नेहा मिंज, अहमद खान, सत्य नारायण निराला, रामेश्वरी यादव, शेख रिज़वान, संजय कंवर, लक्षमण कंवर, एवं आत्मानंद स्कूल के सभी स्टाफ के सहयोग के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!