b333b946-0754-45fb-b200-5d3bb542adb1
ibnad
previous arrow
next arrow
Uncategorized

सरस्वती शिशु मंदिर पाली में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया।

पाली (आई.बी.एन -24) सरस्वती शिशु मंदिर पाली में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इसके तहत शिक्षिकाओं एवं नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया शिक्षिकाओं ने कहा कि वृक्ष ही मनुष्य के जीवन का आधार हैं। यह मनुष्य की हजारों जरूरतों को पूरा करते हैं। पेड़-पौधे न हों तो धरती पर हमारा जीवन असंभव है।

इसलिए धरती को बचाने, एवं पर्यावरण की शुद्धता तथा ग्लोबल वार्मिग से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने शिशु मंदिर के नर्सरी,अरुण,उदय के सभी बच्चों को पौधारोपण से प्रकृति संरक्षण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि जलवायु में निरंतर बदलाव आ रहा है। इससे धरती का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। इसका हल अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही किया जा सकता है। मौजूदा समय में देश में कम से कम 150 करोड़ पेड़ लगाने की जरूरत है। तभी पेड़ों की बदौलत वातावरण, धरती और जीवन को बचाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!