
कोरबा /पाली (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला के पाली विकाशखंड में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अवैध शराब बिक्री को लेकर कार्रवाई करते हुए बडी मात्रा महुआ शराब बरामद किया है।आबकारी अमला ने 110 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों में हडकंप मच गया है।
विभाग से मिली जानकारी मुताबिक विभाग को मुखबिर से सुचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम कपोट और आसपास छेत्र में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जिसकी सुचना पर , आबकारी विभाग ने मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेचते हुए महिला को रंगेहाथ गिरफ्तार किया, ग्राम कपोट थाना पाली निवासी गोमती बाई से 110 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। इस बड़ी कार्यवाही में मुख्य रूप से
जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी, उप निरिक्षक डाक्टर सुकांत पाण्डेय एवं हेड कांस्टेबल अजय तिवारी का विशेष योगदान रहा, राज्य सरकार अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है।