
हरदीबाजार(आई.बी.एन -24)मुड़ापार से खिसोरा मुख्यमार्ग कोरबी में धान काटने वाली हार्वेस्टर दे रहा बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कभी भी हो बड़ी दुघर्टना।
हरदीबाजार से लगभग 8 किलो.दूर मुड़ापार खिसोरा बलौदा मुख्यमार्ग में पंजाब से धान कटिंग ,मिसाई के लिए आये हार्वेस्टर मशिन आया हुवा है जो कि ग्राम कोरबी धतुरा में धान कटाई के लिए आया हुवा है जो शाम होते ही हार्वेस्टर 6 बजे से सुबह 9 बजे रात भर खड़ी रहती है जो कि सड़क पूरी तरह से जाम हो जा रहा है जिससें आने जाने वाले सभी जनताओं आम नागरिकों को आने जाने पर कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बना हुवा है और सड़क में बड़ी गाड़ी खड़ा होने से सड़क में जगह ही नही बच रहा है जो कि आने जाने वाले राहगीरों को कभी भी रात के अंधेरे में बड़ी दुर्घटना हो सकती है और रोजाना देर सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक दीपक हरदीबाजार से रोजी मजदूरी करने के लिए निकलते ओर वापस आते जाते है आने जाने वाले लोगो के ऊपर कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है जो कि रोजाना हजारों टैक्टर ,बस, बाइक आना जाना कर रहे हैं जो कि तत्काल सड़क अवरुद्ध को हटाकर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर तत्काल हटाया जाए जिससे राहगीरों को आने जाने पर कोई परेसानी का सामना न करना पड़े।