|
संवाददाता-मंगलम महंत |
हरदीबाजार(आई.बी.एन-24
)भारत वर्ष के इतिहास मे छत्तीसगढ़ राज्य कोरबा जीले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाली पडनिया मे एक दिवसिय किसान महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है,बता दे की समस्त छत्तीसगढ़ राज्य व कोरबा जीला मे ऐसा कार्यक्रम सम्मेलन सूनने को नहीं मिला था,जो कार्यक्रम महासम्मेलन जीले के पाली पडनिया ग्राम मे होने वाली है,यह सम्मेलन केवल किसानो के लिये ही नहीं अपितु सभी आम जनता,वरिष्ठ
नागरिक,बुद्धजीवी,निर्धन,धनाडय,ऊन सभी जरुरत मंद व्यक्तियो के लिये है जो अपना अधिकार मौलिक अधिकार के संबंध से वंचित है जानकारी नही है,अपना मौलिक अधिकार की जानकारी नही होने के कारण उचित न्याय के लिये दर दर भटकना पड़ता है,किसान महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति विशेष को जागरुक करना व्यक्ति तथा किसानो की मौलिक व भू-अधिकार,भू-अधिग्रहण,आपदा,सड़क,पानी,शिक्षा,स्वस्थ,बिजली व्यवस्था औद्योगिक विस्तार कोल प्रबंधन खदान के अधिग्रहन से पीडित प्रभावित व्यक्तियो व परिवारो को संवैधानिक अधिकार से रूबरू कराना है।

,किसान महासम्मेलन को सम्पन्न कराने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय,उच्च न्यायालय,जिला न्यायालय के सेवा निवृत्त भारत सरकार के विधि विभाग के पद मे गणमान्य विधि विद के द्वारा,ज्ञान,संज्ञान,अभिव्यक्ति का अधिकार,मौलिक अधिकार व संवैधानिक अधिकारो पर तर्क-वितर्क चर्चा विचार-विमर्श व्यक्त करेंगे,सम्मेलन मे भारत देश के अन्य राज्य जैसे महाराष्ट्र,गुजरात,उडीसा,यूपी,राज्य से समाज सेवी संगठन के सम्मान्निय पदाधिकारी गण सम्मलित होने जा रहे है,किसान महासम्मेलन के आयोजक समिति ग्राम-पाली, पडनिया,खैरभवना, खोड़री,चुरेल,आमगाँव,रिस्दी,चंद्रनगर,सोनपुरी,ग्राम ने किसान महासम्मेलन कार्यक्रम का वीणा उठाया है यह की जनमानस मे जागृति जागरुकता लाने का,सम्मेलन से मिलने वाली जानकारी मानव अधिकार नियम कानून संवैधानिक अधिकार को प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक नागरिक अपने जीवन पर अमल कर सक्ते हैं,यह कार्यक्रम महासम्मेलन के मुख्य अतिथि लोक सभा कोरबा क्षेत्र के सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत एवं विशिष्ट अतिथि विधायक कटघोरा क्षेत्र के माननिय प्रेम चंद पटेल व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका निगम कोरबा माननिय नूतन सिंह ठाकुर जी के सहभागिता एवं शुभ कर कमलो से कार्यक्रम का श्री गणेश किया जाना है,यह महासम्मेलन प्रत्येक व्यक्ति विशेष अथवा परिवार की समस्या तथा समस्या के निराकरण की अवश्यकता है,कार्यक्रम महासम्मेलन में अधिकाधिक जनसंख्या मे पहुचने की अपील है |