क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

करतला थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों का कहर पीएमजीएसवाई कार्य में लाखों का समान चोरी।

 

सवाददाता : अनुज पाठक ।

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला के करतला थाना अंतर्गत ग्राम चचीया में हो रहे पी. एम.जी.एस.वाई.के कार्य में लगातार अज्ञात चोरो के द्वारा हो रही चोरियो से पेटी ठेकेदार हो रहे है परेशान
आपको बता दे की एफ आई आर में प्राथी ने कहा की 20/09/25 को करतला थाने में साईं एसोसिएट कंपनी सीतापुर योजना पी. एम. जी. एस. वाई.के द्वारा एफ आई आर कराई गई थी की दिनांक 20/09/25 को कंपनी का पानी टेंकर जिसका गाड़ी न. CG.13 A 4459 के चालक विकाश के द्वारा बताया गया था की जब वह काम पूरा कर गाड़ी खड़ा किया उसके बाद रात समय लगभग 1:00 बजे के करीब कुछ अज्ञात बदमाशो के द्वारा चार गाढ़ी में लगी एक्साइड के बैटरी को चुरा लिया गया जिसकी कीमत लगभग 40000 रूपये मापा गया तथा मामला को थाना के मुंशी के द्वारा दर्ज किया गया अपराध क्रमांक 151/2025 धारा 303(2) बी एन एस 2023 के तहत
इसके बाद 01/10/25 को उसी करतला थाने में फिर से अपराध कराने पहुचे उसी कंपनी के पेटी ठेकेदार संजीव शर्मा ने बताया की दिनांक 30/09/2025 को फिर से अज्ञात चोरो द्वारा चौकीदार के रहते हुए मेरे कार्य में रखे हुए सामान सेटरिंग प्लेट 40 पीस लोहे की चोरी हो गई जिसकी कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार (140000)की है जिसमे भी अपराध पंजीकृत किया गया 154/2025 धारा 303(2) बी एन एस 2023 दर्ज किया गया।

अतः मेरे द्वारा निवेदन किया गया की ऐसे प्रधान मंत्री कार्य कर्मो में जो की गॉव गॉव तक हर सुविधा पहुंचना चाहते है उस कार्य में भी ऐसी परेशनिया आती रहे तो काम कैसे किया जाये और अभी तक चोरो को पकड़ा नहीं गया तो आगे ठेकेदार आपने आप को कैसे सुरच्छित समझें
थाने में प्राथी द्वारा अपराध बंजीबद्ध कराने के बाद भी अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल सका ऐसे में पुलिस विभाग पर लोग कैसे भरोसा करे और आगे कैसे काम करे l

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!