आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट माध्यमिक शाला डोंगरी में बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
संवाददाता : हीरा दास महंत

कटघोरा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला के कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत माध्यमिक शाला डोंगरी में विद्यार्थी, छात्र एवम् छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम किया गया यूनिफॉर्म पाकर बच्चों के चेहरे में मुश्काम आया सभी बच्चे बहुत खुश थे।
आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय डोंगरी में छात्र एवम् छात्राओं को विद्यालय गणवेश वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डोंगरी के सरपंच इंद्रपाल सिंह कंवर उपसरपंच विष्णु दास महंत के मुख्या आतिथ्य में वितरण किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री अशोक पाटले जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के शिक्षक श्री चौबे सर रावटे सर परमासे सर राज सर राठौर सर कंवर सर बंजारे मैडम एवम् इक्का मैडम और ग्राम के सम्मानित गणमान्य नागरिक विद्यमान गण समलित रहे, पहली से आठवीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से दो यूनिफॉर्म निशुल्क देने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिले सहित प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही यूनिफाॅर्म वितरण किया जा रहा है।