WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

महिला एवं बाल विकास विभाग के 7 अधिकारियों सहित 17 कर्मचारियों का स्थानांतरण ,भारमुक्ति आदेश निरस्त,आचार संहिता के दिन जारी किए थे आदेश,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की कार्रवाई ,आदेश जारी कर किए यथावत।

रायपुर /कोरबा (आई.बी.एन -24) विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के दिन जारी किए गए नियुक्ति आदेश ,स्थानांतरण ,पदस्थापना ,भारमुक्ति,पदोन्नति संबंधी आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। अवर सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के 9 अक्टूबर को 17 अधिकारी कर्मचारियों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण आदेश जारी कर नवीन पदस्थापना स्थल के लिए उसी दिन पूर्वान्ह भारमुक्ति के आदेश संबंधी खबरों पर संज्ञान लेते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने यह आदेश जारी किया है। सचिव छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन को पत्र जारी कर एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़,कोरबा,सरगुजा,बिलासपुर, जशपुर, खैरागढ़-गण्डई एवं बेमेतरा को ऊक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद सभी 17 अधिकारी कर्मचारी मूल पदस्थापना स्थल पर ही सेवाएं देंगे।

यहां बताना होगा कि
निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस की सूचना मिलने के बावजूद छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के सुभाष चन्द्र कुजूर अवर सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने 9 अक्टूबर को 17 अधिकारी कर्मचारियों का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण आदेश जारी नवीन पदस्थापना स्थल के लिए उसी दिन पूर्वान्ह भारमुक्त कर दिया था। दोपहर 12 बजे ईसी की प्रेस कांफ्रेंस के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी । ऐसे में विभाग का यह स्थानांतरण आदेश चर्चा का विषय बना हुआ था। यह बात समझ से परे था कि अगर तबादले किए जाने थे तो इतना विलंब क्यों किया गया ?क्या आचार संहिता लागू होने के बाद यह आदेश जारी हुए?अधिकारी कर्मचारी किस तरह भारमुक्त हुए ?विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उच्च अधिकारियों को चढ़ावा देकर आचार संहिता लागू होने के बाद भारमुक्त व जॉइनिंग देते रहे।इससे जुड़ी खबर प्रमुखता से जारी कर निर्वाचन आयोग का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसे हफ्ते भर बाद ही सही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान में लिया। और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी आदेश यथा स्थिति में बनाए रखे जाने आदेश जारी किया । आदेश में स्पष्ट है कि निर्वाचन कार्यों से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम ,1951 की धारा 28 (क ) के तहत भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनियुक्ति पर समझे जायेंगे।

ये अधिकारी कर्मचारी यथावत 👇

जिन अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण हुआ है उनमें दो उप संचालक ,5 परियोजना अधिकारी ,9 पर्यवेक्षक एवं 2 लिपिक शामिल थे । अधिकारियों में सचिव ,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग,रायपुर में पदस्थ उप संचालक आनंद प्रकाश किस्पोट्टा का उप संचालक क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर ,जिला -बस्तर किया गया था । वहीं क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर ,जिला -बस्तर में पदस्थ उप संचालक मनोज सिन्हा सचिव ,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग,रायपुर के पद पर पदस्थ किए गए थे ।5 परियोजना अधिकारियों का भी तबादला हुआ था । इनमें एकीकृत बाल विकास परियोजना पुसौर ,जिला -रायगढ़ में पदस्थ सुश्री रमोला रानीपाल का परियोजना बरपाली ,जिला -कोरबा , परियोजना मैनपाट जिला -सरगुजा में पदस्थ श्रीमती सरोजनी नामदेव का परियोजना पाली जिला -कोरबा ,परियोजना बिलासपुर,जिला बिलासपुर में पदस्थ सुश्री राजेश्वरी पाटले का परियोजना फरसाबहार जिला -जशपुर ,परियोजना पाली जिला -कोरबा में पदस्थ सुश्री दीप्ति पटेल का परियोजना बिलासपुर जिला -बिलासपुर एवं परियोजना छुईखदान , जिला -खैरागढ़ -छुईखदान-गण्डई में पदस्थ श्रीमती अमिता श्रीवास्तव का परियोजना नवागढ़ ,जिला -बेमेतरा स्थानांतरण किया गया था । 9 पर्यवेक्षकों का भी तबादला किया गया था । इनमें परियोजना भानुप्रतापपुर जिला- कांकेर में पदस्थ फरहीन नाज का परियोजना कांकेर जिला -कांकेर,परियोजना भरतपुर,जिला -मनेंद्रगढ़ -भरतपुर-चिरमिरी में पदस्थ नर्मदा अनँत का परियोजना गौरेला जिला -गौरेला -पेंड्रा -मरवाही ,परियोजना डोंडीलोहारा जिला -बालोद में पदस्थ हसीना खान का परियोजना भानुप्रतापपुर जिला -कांकेर ,परियोजना चोटिया जिला -कोरबा में पदस्थ गायत्री देवी का परियोजना कोरबा ग्रामीण जिला -कोरबा, मुकडेगा जिला -रायगढ़ में पदस्थ यज्ञसेनी साहू का परियोजना लेन्ध्रा जिला -सारंगढ़ बिलाईगढ़,परियोजना कोरबा ग्रामीण जिला -कोरबा में पदस्थ उषा सिंह चौहान परियोजना चोटिया जिला -कोरबा ,परियोजना खड़गंवा जिला -मनेंद्रगढ़ -भरतपुर-चिरमिरी में पदस्थ अश्वनी कौशिक का आदेश संशोधित कर परियोजना नवागढ़ जिला -जांजगीर चाम्पा में पदस्थ किया गया था । परियोजना छिंदगढ़ -2 जिला -सुकमा में पदस्थ कौशिल्या प्रधान का आदेश संशोधित कर परियोजना मरवाही जिला -गौरेला -पेंड्रा -मरवाही किया गया था । परियोजना सरकंडा (बिल्हा -2 )जिला बिलासपुर से परियोजना कुकदूर जिला -कबीरधाम में स्थानांतरित श्रीमती संजू तिवारी का स्थानांतरण आदेश निरस्त किया गया था । दो लिपिकों का भी स्थानांतरण किया गया है ,इनमें परियोजना बागबहार जिला जशपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड -01 हरीश ठाकुर का परियोजना कांकेर जिला -कांकेर एवं परियोजना पामगढ़ -जिला -जांजगीर चाम्पा में पदस्थ सहायक ग्रेड -01 दिलीप धुरंधर का परियोजना धमतरी ग्रामीण,जिला -धमतरी तबादला किया गया था ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!