छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत नागोई बछेरा मेंहर्षोल्लास के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया।
कोरबा(आई.बी.एन -24) भारत सहित छत्तीसगढ़ कोरबा में भी जगह जगह तिरंगा लहराया इसी कड़ी में विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के ग्राम नगोईं बछेरा प्राथमिक शाला में 75 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया , झण्डा ध्वजारोहण मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नागोइ बछेरा के महिला सरपंच टिकैतीन बाई के पंचायत प्रमुख उपसरपंच मलेश द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि टिकैतिन बाई सरपंच प्रा . शा नागोईं बछेरा प्रा.शा.माझापारा मा. शा. के सयुक्त त्तवधान में रंगारंग क्रयाक्रम हुआ आज के कार्यक्रम के संरछक श्री राम अवतार प्रधान पाठक व नागोई बछेरा के समस्त शिक्षक सदस्य एवम ग्रामीण शामिल हुए ।