पाली : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड महा अभियान विकासखंड पाली में दिनांक 28,29,30 जनवरी को।
कोरबा (आई.बी.एन -24) विकासखंड पाली में दिनांक 28/01/2024 से 30/01/2024 तक छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने हेतु महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है साथ ही आधार शिविर भी ग्राम में आयोजित है, जिसमे दिनांक 28/01/24 को रतिया, सराईसिंगार, हरदी बाजार, आमगांव, धतूरा, नुनबिर्रा, उड़ता, पुटा,अंडीकछार, कसियाडीह, नेवसा, जोरहड़ाभरी, खमहरिया, धोलपुर, सिल्ली, परसादा, कर्रनावापारा, कोंडर,मुरली, बोइडा, चोडा , नागोई, पोलमी, निर्धि,बक्साही, चेपा, खैरादूबन, हरनमुंडी, बम्हनिकोंना दिनांक 29/01/24 को मुड़ापार, रेकी, चैनपुर, रामपुर, रैनपुर खुर्द, बंधाखर, बसीबर, रंगोले, तिवारता, सिरकी खुर्द, बड़े बांका, नानबंका, मदनपुर, पुतेलामुदा, डोंगानाला, दामिया, सरायपाली, करतला, धौरा भाटा, नुनेरा, सेंद्रीपाली, कांजीपनी, मंगमार, मानिकपुर, चैतमा, गोपालपुर, पटपरा,डोंडकी, सगुना, इराफ, दिनाक 30/01/24 को सिरली, उतरदा , कोरबी, भलपहरी, केराकछार, लिटियाखार, डूमर कछार, मुंगडीह, तालापार, नवापारा,राम कछार,पहाड़ जामदी, सैला, पुलाली कला, मुंडाली , केराझारिया, नानपुलाली, लाफा, अलगीडंड, भंडार खोल, पोटापानी, कपोट, माखनपुर, बनबंधा, मादन, पतरा, पोंडी, बुदबुद, धुकुपथरा के समस्त बचे लाभार्थी जिनका भी आयुष्मान भारत कार्ड नही बना है वे सभी ग्रामवार निर्धारित दिवस कैंप में शामिल हो कर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं।