WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 09 के प्रत्याशी श्री गणराज सिंह कंवर का सघन जनसंपर्क अभियान जारी, क्षेत्र में मिल रहा अपार जन समर्थन।

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 09 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी गणराज सिंह कंवर को जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इस दौरान लोग न सिर्फ उनसे मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि अपनी समस्याओं को भी साझा कर रहे हैं। गणराज सिंह कंवर लगातार गांव- गांव और मोहल्लों में घूमकर जनता से संवाद कर रहे हैं। वे लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिला रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे रोजगार मूलक कार्य, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा उनके पिछले कार्यकाल में करोड़ों रुपए के सड़क निर्माण, 1255 ग्रामीणों की वनाधिकार पट्टा, का वितरण सहित अनेकों जनहितकारी कार्य किए है जनताओं के चहीते नेता के रूप उभर कर सामने आए है, गणराज सिंह कंवर के प्रचार प्रसार में भरी जनसमर्थन मिल रहा है, उनका कार्य हमेशा जनहित में रहा है, और गांवों के बुनियादी विकास को तज्जवो दी है, उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से जीत के बाद वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। जनता भी गणराज सिंह कंवर को अपने सुख- दुख का साथी मानते हुए उन्हें समर्थन दे रही है। लोग उन्हें क्षेत्र के विकास और बदलाव के लिए एक उपयुक्त नेता के रूप में देख रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक- 09 के अंतर्गत मदनपुर, कुटेलामुड़ा, बड़ेबांका, नांनबांका, मुढाली, गोपालपुर, नवापारा, डोड़की, सगुना, पटपरा, ईरफ, कांजीपानी, पहाड़गांव, सपलवा, रामाकछार, जेमरा, लाफा, नगोई, पुलालीकला, कर्रानवापारा, बतरा, पोंड़ी, नानपुलाली, पोलमी, खैराडूबान, सिल्ली, परसदा, निरधी, शिवपुर, बुड़बुड़, ढुकुपथरा, रतखण्डी बारीउमराव, कोड़ार उनके कार्यकर्ता भी पूरे जोश के साथ गणराज सिंह कंवर के समर्थन में जुटे हुए हैं। गणराज सिंह कंवर का कहना है कि वे सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए इस मैदान में आए हैं , जब तक उनका लक्ष्य पूरा नहीं होगा क्षेत्र का विकास नहीं होगा मैदान में उतरेंगे क्षेत्र को विकास के नए आयाम देंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस चुनाव में उन्हें आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में सहयोगी बने, उनके प्रचार प्रसार हेतु ग्रामीण जनताओं में भरी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!