
निर्मल ग्राम के नाम से 2008 में राष्ट्रपति सम्मान से नवाजे जाने वाले ग्राम पंचायत बक्शाही के दौर के भूतपूर्व सरपंच चैतु सिंह उईके कर रहे पुनः दावेदारी
कोरबा/पाली (आई.बी.एन- 24 न्यूज) पाली विकासखंड के अन्तर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बक्शाही के भूतपूर्व दिग्गज सरपंच चैतु सिंह उईके जो 2008 में ग्राम पंचायत बक्शाही को अपने दौर के संघर्ष पूर्ण कार्यकाल के दौरान निर्मल ग्राम पंचायत के दर्जा स्वरूप राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित करा चूके है । वह ग्राम के वरिष्ठ जनों और नागरिको के कहने पर पूर्ण समर्थन के साथ ग्राम पंचायत चेपा से सरपंच पद उम्मीदवार के रूप में अपना दमदार वापसी कर रहे हैं।
ज्ञात हो की पाली जनपद पंचायत अन्तर्गत के ग्राम पंचायत बक्शाही में ग्राम चेपा आश्रित ग्राम के रूप में मर्ज था जिसे बाद में अलग कर ग्राम पंचायत चेपा का दर्जा दिया गया। चेपा के ग्राम पंचायत बनने के बाद से उन्होंने सरपंच पद के लिए कभी दावेदारी नही करी। इस दौरान ग्राम पंचायत चेपा के विकास में शिथिलता होने के कारण ग्राम की जनता उन्हें पूर्ण समर्थन के साथ सरपंच पद का निर्वहन करने पुनः वापसी करा रही है। इसलिए ग्रामीण जनों के कहने पर वह फिर से दावेदारी कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत चेपा के विकास के सम्बंध में पूछने पर 15 वर्ष सरपंच पद पर विराजमान रह चुके ग्राम बक्शाही के भूतपूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच प्रत्याशी चैतु सिंह उईके ने कहा की नए ग्राम पंचायत बनने के 4 से 5 वर्षो बाद अचानक गांव के विकास की गति धीमी पड़ गई है गांव में गुणवत्ता युक्त कार्य बिलकुल नहीं हो रहे हैं निवर्तमान सरपंच के कार्यकाल में विकास ठीक से नहीं होने के कारण मुझे ग्रामीणों के कहने पर दावेदारी करने पुनः उतरना पड़ रहा है और गांव के ग्रामीण जनता का पूर्ण समर्थन होने के कारण मैं चुनाव अवस्य लडूंगा ऐसा कहते हुए उन्होंने कहा अगर जनता मुझे फिर से जीत दिलाएगी तो मैं ग्राम में सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराऊंगा और जब ग्राम चेपा ग्राम बक्शाही में मर्ज था उस समय मेरे द्वारा बनवाए गए भवनों का जीर्णोद्वार मरम्मत आदि नही हो पाया है जिसे पुनः नवीनीकृत करते हुए मरम्मत आदि या नए भवनों की स्थापना कराऊंगा । इसके साथ साथ चेपरानी मंदिर परिक्षेत्र और परिसर आदि का सौंदर्यकरण भी करना जरूरी है , सदाबहार वृक्षों का मंदिर परिसर में होना जरूरी है साथ ही मंदिर परिसर में रखे पुरातत्व शिल्प संग्रहण सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्री वॉल और आवश्यक घेरा होना बहुत जरूरी है । लोगों के सुविधा के लिए सामुदायिक भवन जरूरी है सरपंच प्रत्याशी ने कहा की चेपारानी मंदिर परिसर में दूर के शहरी इलाकों से लोगों का मंदिर दर्शन या पिकनिक आदि के लिए आना जाना लगा रहता है इसलिए मंदिर परिसर क्षेत्र का सौंदर्यकरण होना बहुत जरूरी है , यह जगह पिकनिक स्पॉट के रूप सुसज्जित होने से दूरदराज और स्थानीय लोगों का यहां आना जाना लगे रहने से स्थानीय ग्रामीणों को छोटे छोटे दुकानें या लघु उद्योग के रूप में रोजगार आदि के अवसर मिलेंगे।
इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि ग्राम चेपा में स्थानीय लोगों के समाजिक कार्यक्रम आयोजित, विवाह आदि के लिए मांगलिक भवन या सामुदायिक भवन निर्माण की बेहद आवश्यकता है इससे समाजिक या विवाह आदि कार्यक्रम कराने में गांव वालों को सुविधा उपलब्ध होगी । इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं पर और शासन के विभिन्न योजनाओ को जनता तक निरंतर पहुंचते रहने का वे पूरा प्रयास करेंगे इस आशा से ग्रामीणों के पूर्ण समर्थन पर वह पंचायती चुनाव मैदान पर पुनः वापसी कर रहे हैं।