भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज का पांच दिवसीय संत समागम समारोह का भव्य आयोजन ग्राम दर्राभांठा में शुभारंभ।
कोरबा/पाली तानाखार (आई.बी.एन -24)जिला कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम दर्राभांटा में पनिका समाज द्वारा पांच दिवसीय संत समागम समारोह आयोजित किया जा रहा है,मुख्य अतिथि विधायक मान.तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी (विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार) अनुपस्थित होने के कारण पार्टी कार्यकर्ता श्री ईश्वर आर्मेक्शन पूर्व जिला अध्यक्ष (युमो),महासचिव गोंडवाना महासभा केंद्र तिवरता, श्री जान सिंह उइके गोंडवाना महासभा केंद्र तिवरता,संयोजक आयुश, श्री प्रकाश कोर्राम, श्री कन्हैया कैवर्त उपस्थित रहे।जान सिंह उइके और ईश्वर आर्मेक्शन द्वारा महंत समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आपके हर सुख दुख में,गांव की समस्या में हमारे विधायक जी आपके साथ है,आज विधानसभा सत्र होने के कारण समागम मे नहीं आने पर हमें खेद हैं।
और समाज को सद्गुरु संत कबीर दास के विचार धाराओं को मानने व समाज को हर स्तर पर विकास पथ में आगे आने के लिए प्रेरित किए समाज द्वारा अतिथियों का नारियल,फूल मालाओं और चंदन की तिलक लगाकर तालियों की करतल ध्वनि से स्वागत किए। संजूदास, बजरंग दास दीवान, चैनदास आचार्य, मोहन दास दीवान, सोहन दास, गीता महंत, निधि महंत, हरियर दास महंत सजन दास महंत जी व वारिष्ट आईबीएन 24न्यूज माननीय हीरामणी महंत जी , दूर दरार से आये हुऐ साधु संत जन समारोह में सकड़ों की संख्या में महिलाये, बच्चे और ग्रामीण उपस्थित रहे हैं औरसाधु संतों भजन मंडली द्वारा भजन प्रवचन सत गुरु कबीर साहेब की महिमा सुनाया जा रहा जिसमें कोरबा जिला के हास्य कलाकार संत भाई हीरामणी जी द्वारा भजन कबीर जी की वाणी को हास्य व्यंग के साथ सुनाया गया, इस सत संग समारोह आयोजित में पूरे ग्राम वासी का बड़ा सहयोग रहा, सभी इस सत संग समारोह को त्यौहार के रूप में मनाते हैं