बांकीमोगरा थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ ने विनायक पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचे और गुड- टच बेड- टच की जानकारी दी।

बांकी मोगरा (आई.बी.एन- 24) बच्चों एवं छात्राओं के प्रति लगातार समाज मे बढ़ते अपराध पर थाना प्रभारी उषा सोंधिया जी के पहल से बांकी थाना पुलिस स्टाफ और विनायक पब्लिक स्कूल शाला प्रबंधन बांकी मोगरा द्वारा छोटे बच्चो व आए हुए अभभावको को जागरूकता के तहत गुड टच बेड टच का मतलब समझाया गया।
किसी भी घटना या संदेही को देख कैसे पहचाने या अपने परिजनों को तत्काल कैसे इसकी जानकारी दे, अपने मन मे बात को दबा कर ना रखे, नहीं तो बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है । इसकी तत्काल सूचना पुलिस को भी दे, या 112 के माध्यम से जानकारी दे। महिलाओं एवं समाज मे घटना एवं समस्याओं को आप अभिव्यक्ति एप्प पर भी डाल सकते है आपकी मदद के लिए विभाग हमेशा तत्पर रहेगा ।
थाना प्रभारी समेत थाना स्टाफ ने बच्चों के बीच समय बिताया और विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया और विजेता बच्चों को पुरुस्कार वितरण कर उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में थाना विभाग से एएसई अश्वनी वर्मा ,प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे महिला आरक्षक किरण, आरक्षक रामगोपाल साहू ,आरक्षक भोला यादव, आरक्षक भारती एवं विद्यालय कमेटी सदस्य व स्टाफ, अभिभावक गण उपस्थित रहे।