कोरबा /पाली (आई.बी.एन -24) मान. उच्च न्यायालय बिलासपुर (छ.ग.) के WPC No. 838 of 2022 में पारित आदेश दिनांक 07.04.2022 एवं अध्यक्ष, श्री आदिशक्ति मॉ महिषासुर मर्दिनी धार्मिक एवं जन कल्याण ट्रस्ट चैतुरगढ़ (लाफा) पाली जिला कोरबा (छ.ग.) द्वारा श्री आदिशक्ति मॉ महिषासुर मर्दिनी धार्मिक एवं जन कल्याण ट्रस्ट चैतुरगढ़ (लाफा) पाली जिला कोरबा (छ.ग.) का आम चुनाव कराये जाने के निवेदन पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं पंजीयक लोक न्यास पाली, जिला कोरबा (छ.ग.) के न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 37 वर्ष 2023 पंजीबद्ध कर छ.ग. लोक न्यास अधिनियम 1951 की धारा अनुरूप विधिवत सुनवाई करते हुए, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं पंजीयक लोक न्यास पाली, जिला कोरबा (छ.ग.), सुश्री रूचि शार्दुल द्वारा दिनांक 14.03.2024 को निर्वाचित सदस्यों की पदावधि समाप्त हो जाने पर रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु आदेश पारित किया गया। तथा दिनांक 16.03.2024 दिन शनिवार को समय अपराह्न 1:00 बजे जनपद पंचायत पाली, के सभाकक्ष में निर्वाचन नियत किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रियाओं के निष्पादन हेतु श्री सूर्य कुमार केशकर तहसीलदार पाली को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं पंजीयक लोक न्यास के आदेशानुसार निम्नानुसार पदों का निर्वाचन सम्पन्न किया जाना है:-
पद का नाम
अध्यक्ष
उपाध्यक्ष
प्रबध न्यासी
कोषाध्यक्ष
निर्वाचन की कार्यवाही निम्नानुसार अवधि में दिनांक 16.03.2024 को निष्पादित की जावेगी:-
कार्यवाही समय
नामांकन दाखिला
प्राप्त नामांकन आवेदनों की स्कूटनी
प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक
विधिमान्य नामांकन आवेदनों की घोषणा
मतदान मतों की गणना
परिणाम की घोषणा।
अपराह्न 12:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक
अपराह्न 12:30 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक
अपराह्न 01:00 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक
अपराह्न 01:30 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक
दोपहर 02:00 बजे
निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन प्रस्तुत किया जाना आवश्यक होगा। नामांकन हेतु संलग्न प्रारूप अनुसार नामांकन