छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ महाबंद का पाली में दिखा असर,व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर किया समर्थन।

कोरबा/पाली(आईबीएन-24) बेमेतरा साजा में हिंदू युवक भुनेश्वर साहू की जेहादियों ने नृसंस हत्या कर दी जिसके विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था, इस महाबंद के समर्थन में पाली सर्व हिंदू समाज के लोगों ने भी पाली बंद का आह्वान किया और सुबह 10 बजे से ही नगर के सभी प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की जिसका व्यापारी बंधुओ ने भी समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, तत्पश्चात शिव मंदिर चौक में जेहादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया, जिसके बाद सभी हिंदू साथी शिव मंदिर प्रांगण पहुंच कर हिंदू भाई भुनेश्वर साहू जी के आत्म शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहने शक्ति प्रदान करने भगवान से प्रार्थना की गई, इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,जिला मंत्री अजय जायसवाल,पूर्व भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर,किसान मोर्चा जिला पदाधिकारी कीर्ति कश्यप,वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रयाग नारायण सांडिल्य,वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी,पूर्व पार्षद रामविलास जायसवाल,रामनारायण पटेल,हरीश चावड़ा,जितेंद्र माते,पंकज राजपाल,बंटी पारवानी,छोटू पटेल,राजू अग्रवाल,पांडे जी,संजू जायसवाल,मुनिया जेठवा,हरी साहू,लखन पटेल,मुकेश कौशिक,राजा डिक्सेना,दीपक शर्मा,दिलीप पटेल,आकाश जायसवाल,दीपक सिंह,प्रीतम पटेल मंटू सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के साथीगण उपस्थित थे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!