क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

बड़ी खबर : कार बनी चिता,ट्रक में दबकर कार घिसटती गई, फिर कार पर पलट गया ट्रक और लग गई आग, मौके पर सवारियों की दर्दनाक मौत।

संवाददाता : उमेद सिंह की खास रिपोर्ट।

कोरबा (आई.बी.एन -24)  छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर आज दोपहर लमना-चोटिया के मध्य एक दर्दनाक हादसा हो गया। मार्ग में बने ब्रेकर से गुजरते वक्त अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही एक कार को कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे लोडेड ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक, कार के ऊपर चढ़ गई और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाने के बाद सड़क से उतरकर झाड़ियों के बीच जाकर थमी और इसके बाद कार के ऊपर ट्रक पलट गया। हादसे में कार में सवार दो से तीन लोग बुरी तरह फंस कर दब गए और कार में आग भी लग गई। कार के भीतर सवार लोग जिंदा जल गए। हादसे में दो से तीन लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है।पुष्ट तौर पर कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है कि कार में कौन लोग सवार थे, कहां के रहने वाले थे, कहां जा रहे थे, कुछ पता नहीं चल सका है।

इस दर्दनाक और लोमहर्षक घटनाक्रम ने क्षेत्रवासियों को दहला कर रख दिया है। नेशनल हाईवे मार्ग पर हुए हादसों में यह अब तक का सबसे भीषण दर्दनाक हादसा है। सड़क हादसों को नियंत्रित करने के तमाम उपायों को इस हादसे ने आईना भी दिखाया है। बेहद तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों पर लगाम लगाने की तमाम कवायदें, निर्देश, तमाम उपकरण, स्पीड राडार आदि सभी फेल होते दिख रहे हैं।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!