कोरबा/पाली(आई.बी.एन-24)पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा में आवारा पशु का जमावट कही रोड में कही गांव में इससे राही को एक्सिडेंट का ख़तरा व फसल को नुकसान कर पहुंचा रहे हैं गांव वाले काफी परिशान हैं गोठन तो बना है मगर उनके लिए कोई सुईधा नहीं शासन की पैसा को भ्रष्टाचार निगल गई बस नाम का ही रह गया ग्राम वासी द्वारा जन प्रतिनिधी व छेत्रीय अधिकारियों से कि गई कोई जिमेदार व्यक्ति सामने नहीं आ रहा ना कोई अधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया देखना यह है ख़बर क्या रंग लाता है…!