WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

बिजली विभाग की लापरवाही : बिना सुरक्षा के कर्मचारी से करवा रहे थे काम, खंबे में चढ़े कर्मचारी का पैर फिसलने से, गिरकर हुई मौत।

संवाददाता : हजरत खान।

मोरगा (आईबीएन-24)कोरबा जिले के पोंडी-उपरोड़ा ब्लाक के कोरबा सर्किल व कोरबी वितरण केंद्र मोरगा निवासी मृतक मोहन पाल खंबे पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान कर्मचारी मोहलपाल कों चक्कर आने से पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। गिरने से गंभीर रूप से घायल मोहन पाल कों तत्काल पोंडी-उपरोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहा गंभीर हालात को देखते हुए कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र रिफर किया गया इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मोहन पाल विभाग में प्राइवेट कर्मचारी के रूप मे कार्यरत था। बताया जा रहा हैं की संसाधनों कि कमी के कारण लगातार कर्मचारी हादसे के शिकार हो रहे हैं। हुए कई हादसे में कई कर्मचारी या तो झुलस गए हैं या तो मृत्यु हो गई हैं । इधर सहायक यंत्री का कहना है कि एक्ट कर्मचारी के हादसे कि वजह चक्कर आना बताया जा रहा है अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं हैं। जानकारी लेकर त्वरित जांच कराई जाएगी व उच्च अधिकारियो के मार्गदर्शन पर विभाग की तरफ से कुछ सहयोग राशि परिवार वालो कों प्रदान की जाएगी।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!