विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मानित हुए शिक्षक सुनील जायसवाल।
पाली (आई.बी.एन -24) विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उद्घोषक का कार्य करते हुए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने संकल्प यात्रा में विकास खण्ड स्तर के ग्राम पंचायतों/शिविरों में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में पहुचाने जैसे संकल्प व महत्वाकांक्षी जन हितैषी केंद्र सरकार की योजनाओं को आखिर छोर के ब्यक्ति तक पहुचाने हेतु शिविरों के माध्यम से सहभागिता प्रदान किये गए।
इस हेतु विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल की उपस्थिति में नोडल अधिकारी- विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामनन्द साहू,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम,बीआरसीसी रामगोपाल जायसवाल,जनपद सदस्य श्रीमती भवानी राठौर,करारोपण अधिकारी श्री सीएस कँवर,विनय पाण्डे,जनप्रतिनिधि आदि के हाथों प्रशस्ति पत्र तथा पारितोषिक प्रदान कर धौराभाठा संकुल के शिक्षक सुनील जायसवाल को ग्राम पंचायत मुड़ापार संकल्प शिविर में मंच से सम्मानित किया गया।