विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं अधिकारी कर्मचारी के अनुपस्थिति पर भाजपा नेता राजेश यादव ने नाराजगी जाहिर किया।
कटघोरा (आई.बी.एन 24 न्यूज) विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जनपद पंचायत कटघोरा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत मलगांव में किया गया था। जहां अधिकांश विभाग के अधिकारी कर्मचारी नदारत होने पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से शिकायत की बात कहा है।
ज्ञात हो कि विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को स्टॉल लगाना था लेकिन अधिकांश विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। जो आए थे वह भी नदारत थे इस बात को लेकर भाजपा नेता श्री यादव ने नाराजगी व्यक्त किया है उन्होंने कहा की शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिकारी कर्मचारी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो महत्वपूर्ण योजना को जन-जन तक पहुंचने तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। किंतु अधिकारी कर्मचारी सिर्फ औपचारिकता ही पूरा कर रहे हैं। ज्ञात होगी मलगांव ग्राम पंचायत में विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल जी कार्यक्रम में शिरकत किए थे साथ में जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर जी, राजेश यादव,ग्राम पंचायत के सरपंच भी उपस्थित रही जैसे ही विधायक महोदय कार्यक्रम से आगे बढ़े वैसे ही सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने सामग्री को समझते हुए चलते बने। श्री यादव ने कहा इस तरह का औपचारिकता निभाया जा रहा है उससे अच्छा है जो अधिकारी कर्मचारी को नहीं आना चाहिए।वह पहले से ही छुट्टी ले ले या ऑफिस में ही कार्य करें। संकल्प भारत योजना कुछ पिकनिक स्पॉट नहीं है जो टाइमपास के लिए आए है।