WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

समाज सेवा एवं गौ सेवा के लिए तत्पर रहने वाले सुभाष राजवाड़े जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्र.15 के प्रत्याशी बनकर चुनाव में लिया हिस्सा |

संवाददाता-मंगलम महंत |

हरदीबाजार(आई.बी.एन-24 न्यूज़)यह की जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्र.15 से हमारे सुभाष राजवाड़े भैया रेल का इंजन छाप चुनाव चिन्ह लेकर जनता के बीच आये हूए है,जो कि यह अत्यन्त सरल, मृदुभाषि, कर्मठ,कर्मशील,जन-
हितैषी, जुझारु, प्रत्याशी है, ये समाज में सेवा बिना कोई सामाजिक पद के सालो से करते चले आ रहे हैं, और साथ ही गौ सेवा में भी आगे रहते है,ये गांव समाज और क्षेत्र के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में बढ़चढ कर सहभागिता निभाते हैं,जिस वजह से जन-जन के हितैषी बने हुए हैं, और गांव समाज क्षेत्र में सभी वर्ग के आम जन में उचित स्थान बहुमत अपार समर्थन मिल रहा है |

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!