
कोरबा/पाली (आईबीएन 24)
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव अपने चरम पर है बीते 11 तारीख से मतदान शुरू हो चुका है।
कोरबा के पाली क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जनता समर्थित प्रत्याशियों की दिख रही है दावेदारी । ग्रामीण विकास की नीव कहलाने वाली ग्राम पंचायतों में शिक्षित युवा प्रत्याशी निर्वाचित होकर गांवों की बागडोर संभालने के लिए तैयार खड़े हैं । वही इस बार शिक्षित व ईमानदार प्रत्याशियों की चयन में ग्रामीण जनता कर रहें हैं पूरी तरह से हर प्रयास।
वैसे तो देखा जाए तो पाली विकासखंड के ग्राम पंचायतों में किन्ही किन्ही ग्रामों में 8- 9 की संख्या में भी लोग सरपंच पद के लिए दावेदारी करने में लगे है तो किसी पंचायत में जनताओ
ने निर्विरोध रूप से गांव के लिए शिक्षित मुखिया चुना ।
और बांकी गांव के
ग्रामिणों से मिल रही जानकारी के अनुसार जनता इस बार पढ़े लिखे, शिक्षित और ईमानदार युवाओं को मौका देना चाह रही है। शायद इसीलिए ग्राम पंचायत इरफ , पटपरा और गोपालपुर जैसे ग्रामों के लोगों का कहना है की गलत गतिविधियों में शामिल लोगों को छोड़ कर इस बार पढ़े लिखे और स्वच्छ छवि के लोगों को पंचायत का जिम्मा सौंपा जाएगा। जिससे गांव की विकाशशील गति को बढ़ाई जा सके । इसी कड़ी में ग्राम पंचायत इरफ में सरपंच पद के लिए *श्रीमति राजेश्वरी कंवर* जनता के समर्थन पर अपना दावेदारी प्रस्तुत कर रही है । जो स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकीं हैं और हर संभव तरीके से महिलाओं को गरीबी परिस्थिति में रोजगार करने और समूह के माध्यम से पैसे की बचत के लिए महिलाओं को जागरूक करती रहती है ताकि विकट परिस्थितियों में समूह के महिला सदस्य एक दूसरे की सहायता कर सकें।
श्रीमति राजेश्वरी कंवर से ग्राम के विकास के सम्बंध में पूछने पर उन्होंने कहा गांव में सभी विकास कार्य अधूरे अधूरे हैं जैसे स्कूल ,आवास ,पंचायत भवन,पटवारी कार्यालय सामुदायिक भवन इत्यादि या तो नही बने है और जो बने है वो कई वर्षों से अधूरे है और कई भवन जर्जर पड़े हुए है ,साथ ही पात्र हितग्राहियों को राशन और पेंशन की सुविधा नही मिल पा रही है ,ग्राम के उचित मूल्य की दुकान में राशन आदि सामग्री मिलने में अनियमितता होती है ।इस तरह के कई कारण है जिसके लिए जनता के कहने पर मुझे सरपंच पद हेतु दावेदारी करने उतरना पड़ा ।

इसी तरह ग्राम पंचायत गोपाल पुर में ग्रामीणों के समर्थन पर देवकरण धनवार को दावेदारी करने मैदान में उतरा गया है जो सोशियोलॉजी में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है और पीसीएस, यूपीएससी कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी में लगे रहते और साथ ही ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से गांव में ही बच्चों को ट्यूशन देकर शिक्षा देने के प्रयास में लगे रहते हैं। देवकरण धनवार से पूछने पर उन्होंने कहा ग्राम पंचायत गोपालपुर में सड़के अच्छी और गुणवत्ता युक्त नही बना है ,कई आश्रित मोहल्ले में पानी की समस्या बनी रहती है, समुदायिक भवन का निर्माण नही हो सका है इत्यादि कार्य ठीक से नहीं हो सकने के कारण गांव के लोगों ने सरपंच चुनाओं लड़ने के लिए सहमति प्रदान किया है । इसके साथ साथ ग्राम पटपरा में शिक्षित महिला प्रत्याशी श्रीमति महेश्वरी पैकरा को गांव की जनता मौका देना चाहती है ताकि पड़े लिखे लोगों के हाथ में गांव की बागडोर रहे तो गांव का विकास सही से हो सके ।