
चाकाबुड़ा (आई.बी.एन -24) बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा में 1अप्रेल से 8 अप्रेल तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा स्व श्री रामनिवास यादव जी स्मृति में आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा है। इस भागवत महापुराण कथा के कथा वाचक पंडित श्री मुकेश तिवारी मोहलाइन भाठा कटघोरा से होंगे । कथा का पूर्णाहुति 8 अप्रेल को होगा। कथा रोजाना दोपहर 3:00 बजे से राधे कृपा तक होगा। भागवत कथा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह काफी चरम पर है।
चाकाबुड़ा गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के उपरांत प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा, जिसको लेकर ग्रामीणों ने तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। ग्रामीण छेत्र पर गांव गांव जाकर प्रचार- प्रसार कर रहे हैं।