WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

रामपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भईया फूलसिंह राठिया जी को मिल रहा अभूत पूर्व जनसमर्थन।

संवाददाता -देवनारायण राठिया जी

Korba (ibn-24news) रामपुर विधान सभा क्षेत्र क्र . 20 से फिर हाल अभी को देखा जाए तो फुल सिंह राठिया को बहुत ज्यादा जन समर्थन मिल रहा है ।

रामपुर विधान सभा क्षेत्र से माहौल को देखते हुए कांग्रेस ने नया चेहरा के रूप मे फूल सिंह राठिया को मैदान मे उतारा है , जो की फूल सिंह राठिया के ऊपर भरोसा जता रहा है ।
जब की रामपुर विधान सभा क्षेत्र से ननकी राम कंवर और प्यारे लाल कंवर मंत्री रह चुके हैं । लेकिन विकास के नाम पर रामपुर विधान सभा क्षेत्र काफी पीछे रह गया है ।
इसलिए अभी फूल सिंह राठिया के ऊपर जनता ने भरोसा जता रहा है ।
और फूल सिंह राठिया को भी जनता का आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है ।
लग तो रहा है माहौल को देखते हुए फूल सिंह राठिया इस बार विधायक बन ही जायेंगे , और फूल सिंह राठिया भी गांव , गांव घर , घर जा कर शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध है उन्हे बताने में पीछे नहीं रहे हैं ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!