
कटघोरा (आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड का कमिश्नर डां. सोमनाथ यादव जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने उप स्वास्थ केंद्र विजय नगर का अधूरा निर्माण पर चिंता जताया है शीघ्र निर्माण करने के लिए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाक़ात कर शीघ्र बनवाने के लिए निवेदन किया है.
ज्ञात हों कि उप स्वास्थ्य केंद्र विजयनगर में अस्पताल का ढांचा बना हुआ है पर वह एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है जिससे ग्राम जनों को बरसात समय में महामारी उल्टी दस्त मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए दवाई व इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
कटघोरा ब्लॉक के इस स्वास्थ्य केंद्र में आज तक किसी ने जानने की कोशिश भी नहीं की है कि अधूरा क्यों पड़ा है इसका ठेकेदार कौन है?और यह क्यों बंद पड़ा है? इसका कार्य क्यों अधूरा पड़ा हुआ है?क्या इसका बिल पास नहीं हुआ है या कागजों में ही यह बिल पास हो चुका है?

विजयनगर स्वास्थ्य केंद्र में दो सिस्टर पदस्थ है एक कुसमुंडा से आना-जाना करती है. और एक विजयनगर में ही रहती है पर इन दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता का ड्यूटी फिक्स नहीं है क्योंकि यहां पर स्वास्थ्य केंद्र अधूरा बना पड़ा है तो यह दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं संपादन नहीं कर पाती है विजयनगर स्वास्थ्य केंद्र क्यों नहीं बन पा रहा है यह क्यों रुका हुआ आज तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
अधूरे पड़े स्वास्थ्य केंद्र मवेशियों के अड्डा बन गया है एवं असामाजिक तत्वों द्वारा वहां पर शराब नशा जैसे कार्यों का कार्यों का अड्डा बना हुआ है.भाजपा नेता ने यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को तत्काल पूर्ण कराने के लिए फरियाद किया है. क्या इस अस्पताल में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार का प्रभाव तो नहीं है।