
बाक़ी मोगरा (आई.बी.एन -24) ग्राम पंचायत देवरी अंतर्गत सलिहा नदी पर स्थित पुल हाल ही में हुई भारी वर्षा एवं जल प्रवाह के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त पुल की वर्तमान स्थिति अत्यंत जर्जर एवं खतरनाक है, जिससे ग्रामवासियों एवं राहगीरों की जान-माल की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच श्रीमान शिवलाल कंवर द्वारा आदेश जारी किया गया है कि इस पुल से होकर किसी भी प्रकार के भारी वाहनों (जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, डंपर, बस आदि) का आवागमन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।यह निषेधाज्ञा आम जनता की सुरक्षा हेतु तत्काल प्रभाव से लागू की गई है तथा पुल की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने तक लागू रहेगी।ग्राम पंचायत द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक सूचना भेज दी गई है एवं शीघ्र ही वैकल्पिक मार्ग एवं आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु प्रयास किया जा रहा है।सभी ग्रामवासियों, वाहन चालकों एवं संबंधित नागरिकों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें एवं इस आदेश का पालन करते हुए भारी वाहनों का उपयोग वैकल्पिक मार्गों से ही करें।