WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

प्रेस क्लब बांकी मोंगरा द्वारा पत्रकार स्व.मुकेश चंद्राकर को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

संवाददाता :  साबीर अंसारी की रिपोर्ट

बाँकी मोंगरा(आई.बी.एन- 24 न्यूज) प्रेस क्लब बाँकी मोंगरा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बीजापुर बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

बता दें कि पूर्व दिनों में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जानकारी जैसे ही पूरे राज्य मैं फेली पत्रकारों का आक्रोश चरम पर है, इस निर्मम हत्या कांड का पूरे प्रदेश में जगह जगह पत्रकार बंधु निंदा कर रहे है, एवं लोकतंत्र मैं पत्रकारिता के वजूद को लेकर खतरा है।
पत्रकार समाज के प्रति हमेशा जागरूकता के लिए, सामाजिक हित में एवं भ्रष्टाचार को लेकर निर्भीक कार्य करते है रहे है, और एक पत्रकार के साथ ऐसा कृत्य होना ना सिर्फ हत्यारों की बेदर्दी को बयां करते हैं, बल्कि वो उनके खूंखार मंसूबों को भी बेनकाब करते हैं, जो पत्रकारिता का मुंह बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी पत्रकार साथियों को एकजुटता के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चलने की अवश्यकता है। पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार को सख्त रूप लेना होगा।
शार्ट पीएम रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं, वो रूह कंपा देने वाली है जबकि हत्यारों ने किसी की हत्या इतनी निर्ममता से की हो इतनी बड़ी घटना को सुनकर पूरे देश से लेकर प्रदेश तक उन हत्यारों के लिए फांसी की सजा दो कहकर नारे लगा रहा है अंत में बाकी मोगरा प्रेस क्लब भी उनके हत्यारे को फांसी दो यही मांग करता है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!