WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

कृषि अनुसंधान विभाग के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही से प्रदीप मिश्रा ने की मुलाकात एमएसएमई कृषि विपणन लोन के बारे में की चर्चा।

 

रायपुर (आई.बी.एन -24) आज श्री सूर्य प्रताप शाही जी कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग के कैबिनेट मंत्री जी से प्रदीप मिश्रा सरकार वाइस चेयरमैन एमएसएमई पीसीआइ इंडिया , जी ने भेट कर एमएसएमई कृषि विपणन लोन योजना को कैसे लोगों मे एमएसएमई पीसीआई द्वारा संचालित किया जाए पर चर्चा हुई। एवम हमारे किसान को एमएसएमई पीसीआइ द्वारा किस प्रकार से लाभ दिया जरा इनकी जानकारी दिया गया एमएसएमई पीसीआइ आज भारत में एक वट वृक्ष के रूप में समाज को रोजगार से जोड़ ने का काम कर रही है आज एमएसएमई पीसीआइ , एमएसएमई विभाग के विभन्या योजनाओं को समाज में पहुंचाने का काम कर रही गई एमएसएमई पीसीआई का मुखिया उद्ष्य
-एमएसएमई के दिशा निर्देशों तहत लोगों को लघु अवम सूछम उद्योग के बारे में बताना |
2-मेक इन इंडिया के तहत लोगों को उधम के बारे में जानकरी देना और बढ़ावा देना |
3-ग्रुप बनाकर लोगों को प्रशिक्षित करना ।
4-एमएसएमई द्वारा होने वाले लोन के बारे में जानकरी देना ।
5-छोटे करोबारियों को तकनीकी सहायता प्रदान करना ताकि वे अपने कारोबार का विस्तार करके अपनी आय को दुगना कर सके|
6-उधम स्थापना हेतु उनके प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में सहायता प्रदान करना और बैंकों को ऋण प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना |
7-उधमियों को एमएसएमई के तहत नि: शुल्क पंजीकृत कराना |
8-ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों को रोजगार देने के दिशा में काम करना, स्वयं सहायता समूह बनाकर लोगों को धन उपलब्ध करना ताकी वो अपना व्यवसाय शुरू कर सके।
9-बिना किसी छिपी शर्त के ग्रुप को धन उपलब्ध कराना ताकि बिना दबाव के व्यवसाय शुरू कर सके ।
10-बिजनेस से हुए उत्पदान को स्वयं ख़रीद कर उनको उसकी उचित राशि प्रदान करना ताकि वे अपने परिवार की आय को बढ़ा सके।
11-देश के सभी बेरोज़गारों को उनकी कार्यक्षमता के अनुरूप रोजगार उत्पन्न करना |
12-हर घर की महिला को जो ग्रहणी है उसका फुल टाइम और पार्ट टाइम काम उपलब्ध कराना ताकी वो अपनी आय को दुगने से चारगुणा कर सके ।
13-उत्पादित वस्तुओं की मार्केटिंग करवाना |
14-आगामी समय में मुख्य ग्रामीण सेक्टर में छोटी-छोटी लघु इकइयां स्थापित करना ताकि ग्रामीण पलायन को रोका जा सके ।
15-यदि किसी परिवार में 6 लोग हैं और रोजगार सिर्फ 1 का है तो बचे 5 लोगों को अगर वो रोजगार करना चाहते हैं तो 5 को रोजगार उपलब्ध करवाना |
16-हर जिला स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर और पंचायत स्तर पर कार्यालय की स्थापना करना ताकि लोगों को होने वाली दिक्कतों को आसनी से दूर किया जा सके।
17-देश के प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी के सपने मेक इन इंडिया और लोकल फॉर वोकल के तहत होने वाले आयात को घटाना और निर्यात बढ़ाने की दिशा में काम करना, और अपने इन लक्ष्यों की प्राप्ति के बाद अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने की दिशा में काम करना |
18-अपने इस उदेश्य को संपूर्ण भारत में विस्तार करना ही हमारा लक्ष्य होगा ,हमारे छत्तीसगढ़ में एमएसएमई पीसीआई चेयरमैन इंडिया विजय कुमार, वाइस चेयरमैन इंडिया अनिल श्रीवास एवम रोशन श्रीवास चेयरमैन छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ में एमएसएमई पीसीआई द्वारा एमएसएमई विभाग के विभन्य योजना को लोगो तक पहुंचने का ओर रोजगार से जोड़ने का काम करे रहा है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!