जागृति विद्यालय बांकी मोंगरा में वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि रहे थाना प्रभारी बांकी धर्म नारायण तिवारी।
बांकी मोंगरा (आई.बी.एन -24) जागृति विद्यालय बांकी मोंगरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों में काफी हर्षो उल्लास था । मुख्य अतिथि थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी जी के हाथों दीप प्रवजलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है । इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा स्वागत वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात हुई उसके पश्चात् शिक्षा, धार्मिक संदेश , देश भक्ति आदि पर बच्चों के द्वारा अच्छी प्रस्तुति दी गई ।
थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी जी* ने कहा की बच्चों के द्वारा अच्छी प्रस्तुति की गई। जीवन में शिक्षा का महत्त्व समझाया जीवन में शिक्षा के साथ साथ अपने देश के धार्मिक, संस्कृतिक का ज्ञान, खेलकूद भी होना आवश्यक है। बच्चों के उज्वल भविष्य की सुभकामनाये दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद कमला बरेठ, प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा, राजू सैनी, युवा पत्रकार संघ अध्यक्ष विकास सोनी, जितेंद्र सिंह, सुधार साय, संतोष पटेल भारी मात्रा में पालक गण उपस्थित हुए ।