छत्तीसगढ़
जिले भर में लगातार कबाडियो पर कार्यवाही,,,के साथ साथ बांकी मोंगरा क्षेत्र में भी हुई कबाड़ी पर कार्यवाही।
बांकी मोंगरा(आईबीएन 24 न्यूज) कबाड़ को लेकर बांकी मोंगरा क्षेत्र में भी हुई कार्यवाही।
जिले भर में चल रहे अवैध कारोबारियो पर लगातार अंकुश लगाने की कार्यवाही चल रही है उसी कड़ी में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के निर्देशन में एसईसीएल अस्पताल के पास किरण साहू महिला के कबाड़ दुकान में दबीस के साथ चोरी के समान जप्त किए गए। जिसमें एक पुरानी गेयर बॉक्स लोहे का, 3 नग मोटर का खाली फ्रेम भाग, 1 नग पुरानी मोटर लोहे का । इन सभी का कुल वजन साढ़े सात क्यूंटल वजन लगभग 38000 /- जप्त की गई। लगातार कार्यवाही से बांकी मोंगरा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कारोबारियों में हड़कअप मचा हुआ है। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से उप निरीक्षक उमराव सिंह नेताम, उपनिरीक्षक टंडन, आरक्षक भोला शरण यादव, जागीर, भारती, मुकेश की भूमिका रही ।