WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
Uncategorized

जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाए गए छायाचित्र प्रदर्शनी में लोगों को मिली शासकीय योजनाओं की जानकारी’।

 

कोरबा (आई बी एन -24) प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व एवं राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सीएसईबी फुटबॉल मैदान में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जिले में पिछले एक वर्ष में हुए महत्वपूर्ण कार्य एवं जिले की उपलब्धियों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आमजनों को महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन अंतर्गत लगे नल, पहाड़ी कोरवाओं के युवा बेरोजगारों को नौकरी मिलने के बाद हुए सकारात्मक परिवर्तन एवं अन्य योजनाओं के लाभ से जीवन में आए बदलाव को बताया गया।
साथ ही शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुशासन के नवीन आयाम विकास पथ पर अग्रसर छत्तीसगढ़, उदित छत्तीसगढ़ सशक्त नेतृत्व से प्रगति का स्वर्णिम युग, मासिक पत्रिका जनमन, रोजगार और नियोजन सहित अन्य ब्रोसर, पाम्पलेट व पत्रिकाओं का वितरण भी किया गया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!