हरदीबाजार थाना छेत्र अंतर्गत धतूरा प्लांट के कर्मचारी की दम घुटने से हुई मौत
संवाददाता - प्रमोद कुमार बंजारे।

हरदीबाजार (आईबीएन-24) हरदीबाजार छेत्र में पड़ने वाले ग्राम पंचायत मुड़ापार निवासी राजकुमार रात्रे जो ग्राम मुड़ापार के धौराभांठा मोहल्ले में सहपरिवार निवास करते थे। जो( के पी सी एल ) धतुरा प्लांट में मजदूरी का काम करते थे। 17/4/2023 दिन सोमवार को राजकुमार रात्रे जब काम करने के लिए गया और काम में लगा जैसे काम करते 20 से 25 मिनट काम करने के बाद राजकुमार रात्रे को चक्कर आया और राजकुमार को उनके संथियों के द्वारा पकड़ते हुए जमीन में बैठाया गया। और तुरंत बाद कंपनी के पिकअप में डालकर हरदी बाज़ार के सरकारी हॉस्पिटल लेजाया गया। जहाँ पहुंचते हि राजकुमार रात्रे का दम टूट गया।और परिवार के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।और थाना/हरदी बाज़ार के पुलिसकर्मीयो के द्वारा जाँच पड़ताल पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमॉर्डम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्डम करवाने के बाद लॉस को परिवार को सोप दिया गया।और परिवारों के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।