
कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा 4 सितंबर रविवार बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरीपारा में दो दोस्तों में आपसी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला तक जा पहुंचा, टिकेश्वर यादव और संतोष साहू डबरीपारा निवासी है, आपस में शराब पीने बैठे हुए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया इसी बीच आरोपी संतोष साहू ने क्रोध के आवेश में धारदार हथियार से प्रार्थी टिकेश्वर यादव के ऊपर वार कर दिया. जिससे उसकी कलाई की नस कट गई, वहीं पूरे मामले में प्रार्थी टिकेश्वर यादव ने बालको थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. प्रार्थी की शिकायत के बाद कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मंजूषा पांडेय द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद की गई. इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बालकोनगर निरीक्षक मंजुषा पांडेय, सउनि नीलम केरकेट्टा, सउनि सुकलाल सिदार, सउनि परवीन लाल, कृष्ण मरावी, अनिल साहू, सुजीत कुरी के महत्वपूर्ण भूमिका रही।